Move to Jagran APP

Godrej Consumer Products के शेयरहोल्डर्स हो रहे हैं मालामाल, Dividend के एलान के बाद इतनी फीसदी उछले स्टॉक

गोदरेज ग्रुप की लिस्टिड कंपनी गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट (Godrej Consumer Products) के शेयर आज तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं। कंपनी ने मार्च तिमाही के नतीजे जारी किये थे। कंपनी ने बताया कि मार्च तिमाही में उन्हें घाटा हुआ है। इसके अलावा कंपनी के इनकम में भी तेजी आई है। आज कंपनी के शेयर 6 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं।

By Jagran News Edited By: Priyanka Kumari Published: Tue, 07 May 2024 10:14 AM (IST)Updated: Tue, 07 May 2024 10:14 AM (IST)
Godrej Consumer Products के शेयरहोल्डर्स हो रहे हैं मालामाल

बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। गोदरेज ग्रुप (Godrej Group) की लिस्टिड कंपनी गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट (Godrej Consumer Products) के स्टॉक आज तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं। हालांकि, पिछले दिनों गोदरेज ग्रुप के बंटवारे की वजह से शेयर में मामूली गिरावट देखने को मिली थी।

loksabha election banner

गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट ने मार्च तिमाही के नतीजों का एलान किया था।

यह भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: एक SMS से मिल जाएगी Voter ID Card की सारी डिटेल, पोलिंग बूथ से लेकर वोटर स्लिप की मिलेगी जानकारी

गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट का तिमाही नतीजा (Godrej Consumer Products Ltd. Q4 Result)

  • कंपनी ने बताया कि उन्हें वित्त वर्ष 24 के चौथी तिमाही नें घाटा हुआ है। कंपनी को 452 करोड़ रुपये के प्रॉफिट की जगह 1,893.2 करोड़ रुपये का लॉस हुआ है।
  • इसके अलावा कंपनी की इनकम भी 3,200 करोड़ रुपये से बढ़कर 3,386 करोड़ रुपये हो गई है। अगर कंपनी के कामकाजी मुनाफी यानी EBITDA की बात करें तो यह मार्च तिमाही में 641 करोड़ से बढ़कर 756 करोड़ रुपये हो गई है। कंपनी का EBITDA मार्जिन भी 22.3 फीसदी हो गया है।
  • अपने तिमाही में कंपनी ने शेयरधारकों को डिविडेंड का तोहफा दिया है। कंपनी ने 10 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड देने का ऐलान किया है। इससे पहले वर्ष 2017 में कंपनी ने शेयरहोल्डर्स को 12 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड दिया था।

कंपनी के शेयर की परफॉर्मेंस

आज गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट के शेयर (Godrej Consumer Products Share) 6 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं। खबर लिखते वक्त कंपनी के शेयर 5.08 प्रतिशत चढ़कर 1,313.60 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहा था।

अगर कंपनी के स्टॉक परफॉर्मेंस की बात करें तो पिछले 6 महीने में कंपनी ने 28.61 फीसदी रिटर्न दिया है। वहीं 1 साल में कंपनी ने 39.23 प्रतिशत का रिटर्न दिया था।

यह भी पढ़ें- Dividend Calculation: कंपनियां कब और क्यों बांटती हैं डिविडेंड, क्या हैं नियम और शर्तें; जानिए पूरी डिटेल

 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.