Move to Jagran APP

Lok Sabha Election 2024: एक SMS से मिल जाएगी Voter ID Card की सारी डिटेल, पोलिंग बूथ से लेकर वोटर स्लिप की मिलेगी जानकारी

Voter ID Card लोकसभा चुनाव 2024 के लिए 19 अप्रैल 2024 से वोटिंग शुरू हो गई है। आज तीसरे चरण की वोटिंग होगी। आज मतदाता कुल 93 लोकसभा सीटों पर मतदान होंगे। देश में फेयर चुनाव के लिए चुनाव आयोग द्वारा सुरक्षा व्यवस्था मजबूत कर दी गई है। अगर आपने अभी तक वोटर स्लिप डाउनलोड नहीं किया है तो यहां हम आपको पूरा प्रोसेस बताएंगे।

By Priyanka Kumari Edited By: Priyanka Kumari Published: Tue, 07 May 2024 07:20 AM (IST)Updated: Tue, 07 May 2024 07:20 AM (IST)
Lok Sabha Election 2024: एक SMS से मिल जाएगी Voter ID Card की सारी डिटेल

बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। आज से लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Elections 2024) के लिए तीसरे चरण की वोटिंग होगी। आज कुल 93 लोकसभा सीटों पर मतदान होगा।

loksabha election banner

देश में निष्पक्ष चुनाव के लिए चुनाव आयोग ने सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत कर दिया है। इसके अलावा सभी मतदाता वोट करें इसके लिए कैंपेन भी चलाया जा रहा है।

चुनाव में वोट देने के लिए वोटर आईडी कार्ड (Voter ID Card) बहुत जरूरी डॉक्यूमेंट होता है। आज हम आपको बताएंगे कि आप कैसे घर बैठे आसानी से वोटर स्लिप पा सकते हैं। इसके साथ ही अगर आपको वोटर आईडी कार्ड डिटेल जाननी है तो आपको किस नंबर पर मैसेज करना होगा।

पोलिंग बूथ के बारे में कैसे जानें

  • आपको चुनाव आयोग की अधिकारिक वेबसाइट (electoralsearch.eci.gov.in) पर जाना होगा।
  • अब आप अपने वोटर आईडी कार्ड में दिए गए नंबर जिसे EPIC नंबर कहते हैं उसे दर्ज करें।
  • इसके बाद आपको स्क्रीन पर शो हो रही सिक्योरिटी कोड को भरना होगा।
  • अब आपको अपना नाम, पोलिंग बूथ के अधिकारी, आपकी लोकसभा सीट, विधानसभा सीट और पोलिंग बूथ की जानकारी शो होगी।

वोटर आईडी कार्ड डिटेल कैसे जानें

  • आप वोटर आईडी कार्ड से जुड़ी जानकारी के लिए वोटर हेल्पलाइन ऐप को इंस्टॉल कर सकते हैं।
  • इसके अलावा आप हेल्पलाइन नंबर 1950 पर कॉल करके भी जानकारी पा सकते हैं।
  • आपको वोटर आईडी कार्ड में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 1950 पर मैसेज करना होगा। इसके बाद रिप्लाई में आपको वोटर आईडी कार्ड से जुड़ी सभी जानकारी मिल जाएगी।

अगर आपके पास वोटर आईडी कार्ड नहीं है और आप 18 साल के हो गए हैं तब बी आप बड़ी आसानी से वोट दे सकते हैं। आपको पोलिंग बूथ नीचे दिए गए डॉक्यूमेंट्स को लेकर जाना है। सभी  मतदाता बिना किसी परेशानी के वोट दे पाएं इसके लिए चुनाव आयोग ने यह सुविधा दी है।

यह भी पढ़ें- Blue Aadhaar Card: क्या है ब्लू आधार कार्ड, जानें आवेदन का स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस

ये डॉक्यूमेंट्स है जरूरी

  • आधार कार्ड (Aadhaar Card)
  • पैन कार्ड (Pan Card)
  • यूनिक डिसएबिलिटी आईडी यानी UDID आईडी
  • सर्विस आईडी कार्ड
  • बैंक अकाउंट पासबुक
  • हेल्थ इंश्योरेंस स्मार्ट कार्ड जो लेबर मिनिस्ट्री ने जारी किया
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • पासपोर्ट
  • नेशनल पॉपुलेशन रजिस्टर (NPR) के जरिये जारी किये गए RGI स्मार्ट कार्ड
  • पेंशन कार्ड
  • MP-MLA और MLC के लिए उनकी ऑफिशियल आईडी कार्ड
  • मनरेगा जॉब कार्ड

यह भी पढ़ें- ऑरिजनल वोटर आईडी कार्ड खो गया, इन स्टेप को फॉलो करके आसानी से बनवाएं डुप्लिकेट Voter ID

 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.