Move to Jagran APP

'हीरामंडी: द डायमंड बाजार' वेब सीरीज से इंस्पायर्ड AJIO लेकर आया है एक्सक्लूसिव एथनिक कलेक्शन

एथनिक ड्रेस ऐश्वर्य वैभव और सांस्कृतिक विरासत का प्रतिक होती हैं। इस तरह की ड्रेस में पुरुष कुर्ता-पजामा शेरवानी अचकन शेरवानी धोती पैंट मुंडू (केरला धोती) पठानी सूट आदि पहनते हैं जबकि महिलाएं साड़ी घाघरा चोली लहंगा चोली अनारकली सूट प्लाजो सूट लेडीज शेरवानी आदि पहनती हैं। ये सभी ड्रेस भारतीय संस्कृति का परिचय देती हैं और दूसरों के सामने प्यार सम्मान और प्रशंसा का भाव जागृत करते हैं।

By Jagran News Edited By: Ruhee Parvez Published: Mon, 06 May 2024 12:52 PM (IST)Updated: Fri, 17 May 2024 06:01 PM (IST)
'हीरामंडी: द डायमंड बाजार' वेब सीरीज से इंस्पायर्ड AJIO का कलेक्शन

ब्रांड डेस्क, नई दिल्ली। एथनिक ड्रेस हमें अपनी संस्कृति से जुड़े रहने का एहसास देती है, ये किसी समाज या समूह का गर्व होती है, जो लोगों को जड़ों से जुड़े रहने के लिए प्रेरित करती है। बात जब विविध संस्कृतियों वाले भारत की हो तो यहां कोई भी त्योहार या शादी बिना एथनिक ड्रेस के पूरा नहीं होता। यहां लोग मौका ढूंढते हैं, इस तरह के आकर्षण और पारंपरिक ड्रेस पहनने के लिए। अगर आप भी एथनिक ड्रेस के दीवाने हैं, तो भारत का प्रमुख फैशन ई-टेलर AJIO आपके लिए लेकर आया है एक्सक्लूसिव एथनिक कलेक्शन जो फिल्म निर्देशक संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज 'हीरामंडी: द डायमंड बाजार' से प्रेरित है। यह वेब सीरीज 1 मई को Netflix पर स्ट्रीम की जा चुकी है।

loksabha election banner

एथनिक ड्रेस ऐश्वर्य, वैभव और सांस्कृतिक विरासत का प्रतिक होती हैं। इस तरह की ड्रेस में पुरुष कुर्ता-पजामा, शेरवानी, अचकन शेरवानी, धोती पैंट, मुंडू (केरला धोती), पठानी सूट आदि पहनते हैं, जबकि महिलाएं साड़ी, घाघरा चोली, लहंगा चोली, अनारकली सूट, प्लाजो सूट, लेडीज शेरवानी आदि पहनती हैं। ये सभी ड्रेस भारतीय संस्कृति का परिचय देती हैं और दूसरों के सामने प्यार, सम्मान और प्रशंसा का भाव जागृत करते हैं।

भारत में पारंपरिक और एथनिक ड्रेस का महत्व बहुत ज्यादा है। यही वजह है कि शुरू से भारतीय फिल्मों के निर्देशक अपनी फिल्मों में इनका भरपूर इस्तेमाल करते हैं। इस मामले में देवदास, रामलीला, पद्मावत और बाजीराव-मस्तानी जैसी एपिक फिल्में बनाने वाले निर्देशक संजय लीला भंसाली का नाम आगे है। वह न केवल अपनी फिल्म स्क्रिप्ट के माध्यम से दर्शकों को इतिहास से रूबरू करवाते हैं, बल्कि फिल्म सेट और एथनिक कॉस्टयूम भी उनका शानदार होता है, जिसे दर्शक भूल नहीं पाते।

‘हीरामंडी: द डायमंड बाजार’ सीरीज में भी ऐसे ही एथनिक कॉस्टयूम आपको देखने को मिलेंगे। ये ड्रेस खूबसूरत हैं, आकर्षक हैं और पहनने वाले को अपनी सांस्कृतिक विरासत से फख्र महसूस कराएंगी। वेब सीरीज में इस्तेमाल कलर, सिलुएट, फेब्रिक्स से प्रेरित यह बहुप्रतीक्षित कलेक्शन अब AJIO पर उपलब्ध है। आपको बता दें कि AJIO इस एथनिक कलेक्शन में 250 तरह के डिजाइन लेकर आया है, जो लिमिटिड एडिशन है। इस तरह ग्राहक अलग-अलग एथनिक आउटफिट चुन सकते हैं। महिलाओं से संबंधित कलेक्शन में शरारा, कुर्ता सूट सेट, लहंगा और साड़ियां शामिल हैं और इसकी कीमत 4,000 रुपये से लेकर 1.5 लाख रुपये तक है।

इसके रेंज में शुद्ध रेशम, टिश्यू, जॉर्जेट और ब्रोकेड जैसे फेबरिक्स शामिल हैं जो हीरामंडी की दुनिया की समृद्धि का प्रतिनिधित्व करते हैं। इसमें कुशलता से तैयार की गई पारंपरिक डबका हाथ की कढ़ाई, पारसी कढ़ाई, बीडवर्क के साथ-साथ सीरीज से प्रेरित डिजिटल प्रिंट भी शामिल हैं। इनके कलेक्शन में वेब सीरीज के प्रमुख कलाकारों द्वारा पहने गए हैंडपिक गारमेंट का ऑफिशियल रिक्रिएशन भी दिया गया है, जिसे संजय लीला भंसाली की टीम द्वारा डिजाइन किया गया है।

इस बेहतरीन कलेक्शन को AJIO हाउस ऑफ एथनिक्स पर लॉन्च किया गया है। AJIO हाउस ऑफ एथनिक्स कई ब्रांडो का समूह वाला स्टोर है, जिसमें BIBA, इंडी पिक्स, नायरिका, आरके बाय रितु कुमार, सत्या पॉल, री-वाह, ग्लोबल देसी, गुलमोहर जयपुर, सोच और फैबइंडिया जैसे टॉप एथनिक ब्रांड हैं। 3 लाख से अधिक स्टाइल्स के साथ यह स्टोर एथनिक फैशन की खरीदारी के लिए भारत का पसंदीदा स्थान बन गया है।

AJIO और Netflix के बीच हुई यह पार्टनरशिप इस सोच को दर्शाती है कि मूवी या वेब सीरीज में दिखाई गई चीजों को फैन्स के लिए भी उपलब्ध कराया जा सकता है। यहां फैन्स को सीरीज से इंस्पायर्ड कुछ बेहतरीन स्टाइल को अपनाने और उसे प्रदर्शित करने का मौका दिया गया है।

Note - यह आर्टिकल ब्रांड डेस्क द्वारा लिखा गया है।

लेखक - शक्ति सिंह


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.