Move to Jagran APP

Apple Let Loose 2024: एपल ने लॉन्च किए लेटेस्ट iPad Air और iPad Pro, जानिए कीमत और खूबियां

Apple Let Loose 2024 एपल ने ग्लोबल मार्केट में अपने लेटेस्ट iPad Air और iPad Pro लॉन्च कर दिए हैं। इसके साथ ही कंपनी ने नया Magic Keyboard और पेन्सिल को भी मार्केट में उतारा है। टेक दिग्गज कंपनी ने iPad Air को दो स्क्रीन साइज 11-इंच और 13-इंच में पेश किया है। आईपैड एयर को 50 हजार रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है।

By Subhash Gariya Edited By: Subhash Gariya Published: Tue, 07 May 2024 08:30 PM (IST)Updated: Tue, 07 May 2024 08:46 PM (IST)
iPad Air को दो स्क्रीन साइज में लॉन्च किया गया है।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। टेक दिग्गज कंपनी Apple ने अपने लेटेस्ट लॉन्च इवेंट Apple Let Loose 2024 में नए आईपैड मॉडल लॉन्च कर दिए हैं। कंपनी ने इस लॉन्च इवेंट के दौरान iPad Air और iPad Pro से पर्दा उठा दिया है। इसके साथ ही कंपनी New Magic Keyboard और पेन्सिल को भी मार्केट में उतारा है।

loksabha election banner

Apple ने नए iPad Air को दो वेरिएंट 11-इंच और 13-इंच वेरिएंट साइज में पेश किया है। इसके साथ ही इसे नए M2 चिपसेट के साथ मार्केट में लाया गया है। इसकी परफॉर्मेंस पिछले चिपसेट के मुकाबले तीन गुना बेहतर है।

iPad Air (2024) की खूबियां

डिस्प्ले: iPad Air में 10.9-इंच की Liquid Retina (LCD) स्क्रीन दिया गया है। इसका रेजलूशन 2360x1640 पिक्सल है। इसके साथ ही इस साल आईपैड एयर को 13-इंच डिस्प्ले के साथ भी पेश किया गया है। इसका रेजलूशन भी थोड़ा ज्यादा है।

प्रोसेसर और ऑपरेटिंग सिस्टम: Apple के लेटेस्ट iPad Air को M2 चिप के साथ पेश किया गया है, जो Apple के Neural Engine के साथ आता है। कंपनी का दावा है कि नया iPad Air की सीपीयू परफॉर्मेंस 15 प्रतिशत और जीपीयू परफॉर्मेंस 25 फीसद बेहतर है। Apple का कहना है कि यह चिप M1 की तुलना में 50 प्रतिशत फास्ट है। यह डिवाइस iPadOS  17 पर रन करता है।

कैमरा: iPad Air में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 12-मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा दिया गया है। इस फोन के बैक में 12-मेगापिक्सल का वाइड एंगल कैमरा दिया गया है, जो इमेज स्टेबलाइजेशन और Smart HDR सपोर्ट दिया गया है। यह आईपैड 4K रेजूलोशन और 60fps तक स्लो मोशन वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट करता है।

अन्य फीचर्स : Apple के नए iPad Air मॉडल में Wi-Fi, Bluetooth, और GPS कनेक्टिविटी का सपोर्ट दिया गया है। इसके साथ ही सेल्यूलर मॉडल 5G सपोर्ट के साथ आता है। इसमें चार्जिंग के लिए टाइप सी पोर्ट दिया गया है, जो 20W फास्ट चार्ज सपोर्ट करता है। इसमें बायोमैट्रिक ऑथेन्टिकेशन के लिए टच आईडी दिया गया है। 

iPad Air (2024) की कीमत

  • iPad Air (2024) को भारत में 59,900 रुपये की शुरुआती कीमत में पेश किया गया है। यह कीमत 11-इंच मॉडल के Wi-Fi मॉडल की है। इसके साथ ही 11 इंच Wi-Fi + Cellular मॉडल की कीमत 79,990 रुपये है।
  • 13 इंच वाले Wi-Fi और Wi-Fi + Cellular मॉडल की कीमत क्रमश: 74,900 रुपये और 94,900 रुपये है। दोनों ही मॉडल 256GB स्टोरेज के ऑप्शन में आते हैं।
  • Apple iPad Air (2024) को चार कलर ऑप्शन ब्लू, पर्पल, स्पेस ग्रे और स्टारलाइट में पेश किया गया है। भारत इनकी बिक्री 15 मई से शुरू होगी।

iPad Pro (2024) की खूबियां

डिस्प्ले: iPad Pro (2024) मॉडल को 11-इंच और 13-इंच डिस्प्ले साइज में पेश किया गया है। दोनों ही मॉडल Apple के नए Tandem OLED स्क्रीन के साथ पेश किए गये हैं, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz (ProMotion) है। यह True Tone सपोर्ट और P3 वाइड कलर गौमट कवरेज सपोर्ट करता है।

प्रोसेसर: Apple का iPad Pro (2024) को M4 चिपसेट के साथ पेश किया गया है। यह कंपनी का टैबलेट के लिए पेश किया गया सबसे पावरफुल चिपसेट है। Apple का यह भी कहना है कि यह ऑन-डिवाइस AI टास्क के लिए Neural Engine सपोर्ट के साथ आता है।

कैमरा: आईपैड प्रो के फ्रंट में 12-मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा दिया गया है। यह कैमरा सेंसर Center Stage सपोर्ट करता है। इसके साथ ही iPad Pro के रियर पैनल में 12-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 10-मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस दिया गया है। रियर कैमरा सेटअप में LiDAR स्कैनर भी दिया है।

कनेक्टिविटी और अन्य फीचर्स: iPad Pro (2024) में कनेक्टिविटी के लिए Wi-Fi 6E, Bluetooth, और USB Type-C पोर्ट दिया गया है। यह Thunderbolt 4 और 20W चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है।

iPad Pro (2024) की कीमत

  • iPad Pro (2024) का 11 इंच स्क्रीन और वाई-फाई ओनली मॉडल को 99,900 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया है। इसके साथ ही Wi-Fi + Cellular वेरिएंट को 1,19,900 रुपये में लॉन्च किया गयाहै। 
  • iPad Pro (2024) का 13 इंच वाई-फाई मॉडल 1,29,900 रुपये और सेल्यूलर मॉडल को 1,49,900 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया है।
  • Apple ने नए iPad Pro को चार स्क्रीन साइज 256GB, 512GB, 1TB, और 2TB स्टोरेज ऑप्शन के साथ उतारा गया है।

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.