Move to Jagran APP

Boeing Starliner: रॉकेट में तकनीकी खराबी और टल गई स्टारलाइनर यान की अंतरिक्ष यात्रा, अब फिर कब उड़ान भरेंगी सुनीता विलियम्स?

Boeing Starliner लंबे समय से प्रतीक्षित बोइंग के स्टारलाइनर की अंतरिक्ष यात्रा राकेट के वाल्व में तकनीकी खराबी आने से टालनी पड़ गई। लॉन्चिंग से दो घंटे पहले इसकी उलटी गिनती रोक दी गई। अब इसे 10 मई को लॉन्च किए जाने की संभावना है। इस अंतरिक्ष यात्रा के लिए भारतवंशी सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर को चुना गया है।

By Agency Edited By: Sonu Gupta Published: Tue, 07 May 2024 06:52 PM (IST)Updated: Tue, 07 May 2024 06:52 PM (IST)
रॉकेट में तकनीकी खराबी से टली स्टारलाइनर यान की अंतरिक्ष यात्रा। फोटोः रायटर।

एपी, वाशिंगटन। लंबे समय से प्रतीक्षित बोइंग के स्टारलाइनर की अंतरिक्ष यात्रा राकेट के वाल्व में तकनीकी खराबी आने से टालनी पड़ गई। इस अंतरिक्ष यान को मंगलवार सुबह अमेरिका के केप कैनवेरल स्पेस सेंटर से इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (आइएसएस) के लिए रवाना होना था। लेकिन लॉन्चिंग से दो घंटे पहले इसकी उलटी गिनती रोक दी गई। अब इसे 10 मई को लॉन्च किए जाने की संभावना है।

loksabha election banner

भारतवंशी सुनीता विलियम्स भरेंगी उड़ान

इस अंतरिक्ष यात्रा के लिए भारतवंशी सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर को चुना गया है। यूनाइटेड लांच अलाइंस के सीईओ टोरी ब्रूनो ने प्रेसवार्ता में बताया कि कंपनी के एटलस राकेट में ऑक्सीजन रिलीफ वाल्व खुलने और बंद होने लगा था। इससे तेज आवाज आनी शुरू हो गई। संभवत: वाल्व का दो लाख लाइफटाइम चक्र समाप्त हो गया।

इसका मतलब इसे बदलना पड़ेगा। इससे अभियान अगले हफ्ते शुरू हो पाएगा। लेकिन अगर इंजीनियर पाते हैं कि वाल्व की समय सीमा अभी समाप्त नहीं हुई है तो इसे शुक्रवार को फिर शुरू करने की कोशिश की जाएगी।

इस कारण हो रही देरी

बोइंग के पहले मानवयुक्त अंतरिक्ष उड़ान की यह नवीनतम देरी है। ब्रूनो ने कहा कि बीते वर्षों में एटलस रॉकेट में इसी तरह की वाल्व समस्या का सामना उपग्रहों की लॉन्चिंग में भी करना पड़ा था। इसका बहुत जल्द समाधान कर लिया गया। लेकिन मानवयुक्त अंतरिक्ष अभियान के कड़े नियमों के चलते इसमें देरी हो रही है।

यह भी पढ़ेंः 

Shekhar Suman joins BJP: 'कथनी और करनी में होता है अंतर', भाजपा में शामिल होने के बाद शेखर सुमन ने ऐसा क्यों कहा?

India-China Relations: Xu Feihong हो सकते हैं भारत में चीन के नए राजदूत, चीनी राष्ट्रपति ने नियुक्ति की दी मंजूरी!


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.