Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

T20 World cup 2024 में लोहा लेने के लिए आयरलैंड ने चुने ये 15 धुरंधर, इस दिग्गज को बनाया कप्तान

वेस्‍टइंडीज और अमेरिका की मेजबानी में होने वाले टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 के लिए आयरलैंड स्‍क्‍वाड की घोषणा कर दी गई है। पॉल स्‍टर्लिंग को आयरलैंड टीम का कप्‍तान बनाया गया है। आयरलैंड को टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 के लिए ग्रुप ए में रखा गया है। आयरलैंड की टीम अपने अभियान की शुरुआत 5 जून को भारत के खिलाफ करेगी।

By Abhishek Nigam Edited By: Abhishek Nigam Updated: Wed, 08 May 2024 12:37 PM (IST)
Hero Image
आयरलैंड ने एकसाथ तीन टी20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए स्‍क्‍वाड की घोषणा की

स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। क्रिकेट आयरलैंड ने मंगलवार को टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 के लिए 15 सदस्‍यीय टीम की घोषणा कर दी है। आयरलैंड ने पॉल स्‍टर्लिंग को कप्‍तान बनाया है। आयरलैंड ने आगामी सीरीज को ध्‍यान में रखते हुए तीन टी20 इंटरनेशनल स्‍क्‍वाड की घोषणा की।

आयरिश टीम 10 मई से पाकिस्‍तान के खिलाफ सीरीज खेलेगी। इसके बाद वो स्‍कॉटलैंड और नीदरलैंड्स के साथ ट्राई सीरीज में हिस्‍सा लेगी। फिर आयरलैंड की टीम टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 में हिस्‍सा लेगी। उल्‍लेखनीय है कि तीनों स्‍क्‍वाड में वही 14 खिलाड़‍ियों को जगह दी गई है। जोश लिटिल को टी20 वर्ल्‍ड कप स्‍क्‍वाड में शामिल किया गया है।

भारत के खिलाफ पहला मैच

बता दें कि आयरलैंड को टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 के लिए ग्रुप ए में रखा गया है, जहां उसे भारत, पाकिस्‍तान, कनाडा और मेजबान अमेरिका की चुनौती मिलेगी। आयरलैंड टी20 वर्ल्‍ड कप में अपने अभियान की शुरुआत 5 जून को भारत के खिलाफ करेगा। आयरलैंड की टीम में इस बार अनुभव और युवाओं का अच्‍छा मिश्रण देखने को मिला है।

यह भी पढ़ें: स्कॉटलैंड ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए किया टीम का एलान, माइकल जोन्स और ब्रैड व्हील की हुई वापसी

अनुभवी खिलाड़‍ियों में पॉल स्‍टर्लिंग, एंडी बालबिर्नी और जॉर्ज डॉकरेल हैं। आयरिश टीम का बैटिंग ऑर्डर हैरी टेक्‍टर, लॉर्कन टकर, रॉस एडेर और कर्टिस कैंफर मजबूत करेंगे। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जोश लिटिल और मार्क एडेर के कंधों पर तेज गेंदबाजी आक्रमण की जिम्‍मेदारी होगी। ग्राहम ह्यूम, कैंफर, बैरी मैकार्थी और क्रैग यंग इनका साथ निभाएंगे।

— ICC (@ICC) May 7, 2024

बेन व्‍हाइट और गारेथ डेलानी अपनी फिरकी का जादू बिखेरते हुए नजर आएंगे। आयरलैंड की टीम 2009 टी20 वर्ल्‍ड कप से लगातार सभी एडिशन में नजर आई है। वह अपने डेब्‍यू सीजन में सुपर-8 तक पहुंची थी।

आयरलैंड का स्‍क्‍वाड

पाकिस्‍तान और ट्राई सीरीज के लिए - पॉल स्‍टर्लिंग (कप्‍तान), मार्क एडेर, रॉस एडेर, एंडी बालबिर्नी, कर्टिस कैंफर, गारेथ डेलानी, जॉर्ज डॉकरेल, ग्राहम ह्यूम, बैरी मैकार्थी, नील रॉक, हैरी टेक्‍टर, लॉर्कन टकर, बेन व्‍हाइट और क्रैग यंग।

टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 के लिए - पॉल स्‍टर्लिंग (कप्‍तान), मार्क एडेर, रॉस एडेर, एंड्रयू बालबिर्नी, कर्टिस कैंफर, गारेथ डेलानी, जॉर्ज डॉकरेल, ग्राहम ह्यूम, जोश लिटिल, बैरी मैकार्थी, नील रॉक, हैरी टेक्‍टर, लॉर्कन टकर, बेन व्‍हाइट और क्रैग यंग।

यह भी पढ़ें: युगांडा और स्कॉटलैंड ने किया अपनी-अपनी टीम का एलान; यहां देखें अभी तक घोषित हुए टीमों का स्क्वाड