Move to Jagran APP

Planet Of The Apes: 56 साल पुरानी है 'एप्स' की ये फ्रेंचाइजी, जानें- कब हुई रीबूट ट्रिलॉजी की शुरुआत?

हॉलीवुड फिल्म प्लैनेट ऑफ द एप्स’ फ्रेंचाइजी की अगली फिल्म किंगडम ऑफ द प्लैनेट ऑफ द एप्स जल्द रिलीज होने वाली है। कुछ दिनों पहले इसका ट्रेलर रिलीज किया गया था जिसे लोगों ने काफी पसंद किया था। अब फैंस मूवी का इंतजार कर रहे हैं। चलिए जानते हैं इसकी ओरिजनल मूवी कब रिलीज हुई और साथ ही कब इस रीबूट ट्रिलॉजी की शुरुआत हुई।

By Rajshree Verma Edited By: Rajshree Verma Published: Thu, 09 May 2024 12:54 AM (IST)Updated: Thu, 09 May 2024 08:06 AM (IST)
किंगडम ऑफ द प्लैनेट ऑफ द एप्स (Photo Credit: Instagram)

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। हॉलीवुड फिल्म 'प्लैनेट ऑफ द एप्स’ फ्रेंचाइजी की नई मूवी 'किंगडम ऑफ द प्लैनेट ऑफ द एप्स' (Kingdom Of The Planet Of The Apes) इस शुक्रवार भारत समेत दुनिया भर में रिलीज होने वाली है। ऐसे में इस मूवी को लेकर इसके फैंस भी काफी उत्साहित हैं। वेस बाल के निर्देशन में बनी इस फिल्म में ओवेन टीग, फ्रेया एलन, केविन डूरंड और पीटर समेत कई स्टार्स दिखाई देने वाले हैं।

loksabha election banner

इस फ्रेंचाइजी की पिछली फिल्में देख चुके दर्शक ट्रेलर आने के बाद से ही तीसरे भाग का इंतजार कर रहे हैं, जो सात साल बाद रिलीज हो रहा है। प्लैनेट ऑफ द एप्स फ्रेंचाइजी इंसानों और वानरों के बीच अस्तित्व की लड़ाई पर आधारित है। फिल्म की रिलीज से पहले आपको बताते हैं, इस फ्रेंचाइजी की शुरुआत के बारे में, ताकि फिल्म का पूरा लुत्फ उठा सकें। 

यह भी पढ़ें: Met Gala 2024 में जेंडया का लुक देख फिदा हुए ब्वॉयफ्रेंड Tom Holland, गर्लफ्रेंड के लिए किया ये पोस्ट

1968 में बनी ओरिजिनल फिल्म

प्लैनेट ऑफ द एप्स साल 1968 में बनी थी। उस समय रिलीज हुई इस मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन किया था। बहुत से लोगों को यह फिल्म अभी भी याद होगी, जिसमें टेलर ने रेत में दबी हुई स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी की खोज की थी।

ओरिजिनल फिल्म के बाद बने सीक्वल

'प्लैनेट ऑफ द एप्स' के जबरदस्त हिट होने के बाद 1970 से 1973 तक इसके चार सीक्वल बने। पहला बिनीथ द प्लैनेट ऑफ द एप्स , दूसरा एस्केप फ्रॉम द प्लैनेट ऑफ द एप्स, तीसरा कॉन्क्वेस्ट ऑफ द प्लैनेट ऑफ द एप्स और चौथा बैटल फॉर द प्लैनेट ऑफ द एप्स।

'प्लैनेट ऑफ द एप्स' रीबूट ट्रिलॉजी

‘प्लैनैट ऑफ द एप्स’ की रीबूट ट्रिलॉजी की शुरुआत साल 2011 से हुई थी, जब राइज ऑफ द प्लैनेट ऑफ द एप्स (Rise Of The Planet Of The Apes) आई। इसके बाद 2014 में डॉन ऑफ द प्लैनेट ऑफ द एप्स (Dawn Of The Planet Of The Apes) रिलीज हुई। फिर 2017 में वॉर फॉर द प्लैनेट ऑफ द एप्स (War Of The Planet Of The Apes) आई। ये तीनों ही फिल्में चिम्पांजी (सीजर) की कहानी दिखाती हैं, जिसकी बुद्धि एक एक्सपेरिमेंट के बाद बहुत तेज हो जाती है। इसके बाद धीरे-धीरे करके बाकी वानरों, चिम्पांजी और गोरिल्ला का इवॉल्यूशन होता है।

कब रिलीज होगी किंगडम ऑफ द प्लैनेट ऑफ द एप्स

किंगडम ऑफ द प्लैनेट ऑफ द एप्स में देखने को मिलने वाला है कि वानर शासन करते हैं, जबकि मनुष्य छुपकर रहते हैं। वहीं, एक नया अत्याचारी वानर नेता शक्ति को मजबूत करता है। एक युवा वानर एक खतरनाक यात्रा पर निकलता है, जो अतीत की उसकी समझ को चुनौती देता है और उसे ऐसे निर्णय लेने के लिए मजबूर करता है, जो वानर और मनुष्य दोनों के भाग्य को समान रूप से आकार देगा।

20वीं सेंचुरी स्टूडियोज इंडिया द्वारा प्रस्तुत 'किंगडम ऑफ द प्लैनेट ऑफ द एप्स' 10 मई, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। भारतीय दर्शक इसको अंग्रेजी, हिंदी, तमिल और तेलुगु में देख सकते हैं।

यह भी पढ़ें: ब्वॉयफ्रेंड से ब्रेकअप के बाद Khloe Kardashian ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं- बच्चों का पिता बनने...


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.