Move to Jagran APP

Parashurama Jayanti 2024: श्री हरि विष्णु के षष्ठ अवतार हैं भगवान परशुराम, इस तरह करें प्रसन्न

सनातन धर्म में भगवान परशुराम जी का जन्मोत्सव बेहद उत्साह के साथ वैशाख माह के तृतीया तिथि के दिन मनाया जाता है। वैशाख माह में परशुराम जयंती 10 मई (Parashurama Jayanti 2024) को है। शुभ अवसर पर भगवान परशुराम की पूजा-अर्चना की जाती है। मान्यता है कि प्रभु की आराधना करने से जातक को जीवन में शुभ फल की प्राप्ति होती है।

By Kaushik Sharma Edited By: Kaushik Sharma Published: Wed, 08 May 2024 03:45 PM (IST)Updated: Wed, 08 May 2024 03:45 PM (IST)
Parashurama Jayanti 2024: श्री हरि विष्णु के षष्ठ अवतार हैं भगवान परशुराम, इस तरह करें प्रसन्न

धर्म डेस्क, नई दिल्ली। Parshuram Stuti in Sanskrit: सनातन धर्म में भगवान परशुराम को जगत के पालनहार भगवान विष्णु का षष्ठ अवतार माना जाता है। भगवान परशुराम ने ब्राह्मण ऋषि के घर में जन्म लिया था। हिंदू पंचांग के अनुसार, वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया को भगवान परशुराम जयंती मनाई जाती है। साथ ही इसी दिन अक्षय तृतीया का पर्व भी होता है। वैशाख माह में परशुराम जयंती 10 मई को है। शुभ अवसर पर भगवान परशुराम की पूजा-अर्चना की जाती है। मान्यता है कि प्रभु की आराधना करने से जातक को जीवन में शुभ फल की प्राप्ति होती है। अगर आप भी भगवान परशुराम को प्रसन्न करना चाहते हैं, तो परशुराम जयंती पर परशुराम जी पूजा करें और इस स्तुति का पाठ करें। इससे इंसान का जीवन खुशहाल रहेगा।

loksabha election banner

यह भी पढ़ें: Parashurama Jayanti 2024: मई में कब है परशुराम जयंती? अभी नोट करें शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

परशुराम स्तुति (Parshuram Stuti Lyrics)

कुलाचला यस्य महीं द्विजेभ्यः प्रयच्छतः सोमदृषत्त्वमापुः।

बभूवुरुत्सर्गजलं समुद्राः स रैणुकेयः श्रियमातनीतु॥

नाशिष्यः किमभूद्भवः किपभवन्नापुत्रिणी रेणुका

नाभूद्विश्वमकार्मुकं किमिति यः प्रीणातु रामत्रपा।

विप्राणां प्रतिमंदिरं मणिगणोन्मिश्राणि दण्डाहतेर्नांब्धीनो

स मया यमोऽर्पि महिषेणाम्भांसि नोद्वाहितः॥

पायाद्वो यमदग्निवंश तिलको वीरव्रतालंकृतो

रामो नाम मुनीश्वरो नृपवधे भास्वत्कुठारायुधः।

येनाशेषहताहिताङरुधिरैः सन्तर्पिताः पूर्वजा

भक्त्या चाश्वमखे समुद्रवसना भूर्हन्तकारीकृता॥

द्वारे कल्पतरुं गृहे सुरगवीं चिन्तामणीनंगदे पीयूषं

सरसीषु विप्रवदने विद्याश्चस्रो दश॥

एव कर्तुमयं तपस्यति भृगोर्वंशावतंसो मुनिः

पायाद्वोऽखिलराजकक्षयकरो भूदेवभूषामणिः॥

॥ इति परशुराम स्तुति ॥

परशुराम जयंती 2024 शुभ मुहूर्त (Parashurama Jayanti 2024 Shubh Muhurat)

तृतीया तिथि का प्रारंभ- 10 मई को सुबह 04 बजकर 17 मिनट पर

तृतीया तिथि समाप्त- 11 मई सुबह 02 बजकर 50 मिनट तक।

परशुराम जयंती का शुभ मुहूर्त- सुबह 07 बजकर 14 मिनट से लेकर 08 बजकर 56 मिनट तक

यह भी पढ़ें: Kedarnath Dham Yatra: केदारनाथ धाम की महिमा है बेहद निराली, जानें कैसे पड़ा इसका नाम?

डिसक्लेमर: 'इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।'


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.