Move to Jagran APP

Indian Bank Q4 Result: 55 फीसदी बढ़ा इंडियन बैंक का मुनाफा, शेयरों ने एक साल में दिया 70 फीसदी का रिटर्न

Indian Bank Q4 Result पब्लिक सेक्टर के इंडियन बैंक ने आज मार्च तिमाही के नतीजों का ऐलान किया है। बैंक ने बताया कि इस साल जनवरी से मार्च में उनका कुल मुनाफा 55 फीसदी बढ़ गया है। वहीं बैंक की नेट इनकम भी 16887 करोड़ रुपये बढ़ गए हैं। आज इंडियन बैंक के शेयर 537 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ है।

By Agency Edited By: Priyanka Kumari Published: Mon, 06 May 2024 04:51 PM (IST)Updated: Mon, 06 May 2024 04:51 PM (IST)
Indian Bank Q4 Result: 55 फीसदी बढ़ा इंडियन बैंक का मुनाफा

पीटीआई, नई दिल्ली। आज पब्लिक सेक्टर के इंडियन बैंक (Indian Bank) ने जनवरी से मार्च तिमाही के नतीजे (Indian Bank Q4 Result) जारी किये। बैंक ने बताया कि इस मार्च तिमाही उनके कुल मुनाफे में 55 फीसदी की बढ़त हुई है।

loksabha election banner

पिछले वित्त वर्ष की मार्च तिमाही में बैंक को 1,447 करोड़ रुपये का कुल मुनाफा हुआ था जो इस तिमाही बढ़कर 2,247 करोड़ रुपये हो गया है।

इंडियन बैंक के तिमाही नतीजे

  • वित्त वर्ष 2023-24 में इंडियन बैंक की नेट इनकम 16,887 करोड़ रुपये हो गई। यह पिछले वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में 14,238 करोड़ रुपये थी।
  • वित्त वर्ष 24 की मार्च तिमाही में बैंक की शुद्ध ब्याज आय (NII) 9 प्रतिशत बढ़कर 6,015 करोड़ रुपये हो गई। यह वित्त वर्ष 23 की सामान तिमाही में 5,508 करोड़ रुपये थी।
  • पूरे 2023-24 वित्तीय वर्ष के लिए शुद्ध लाभ सालाना 53 प्रतिशत बढ़कर 8,063 करोड़ रुपये हो गया, जो वित्त वर्ष 23 में 5,282 करोड़ रुपये था।
  • वित्त वर्ष 2023-24 के लिए बैंक का कुल आय बढ़कर 63,482 करोड़ रुपये हो गई, जो FY23 में 52,085 करोड़ रुपये थी।

इंडियन बैंक शेयर परफॉर्मेंस

आज इंडियन बैंक के शेयर बीएसई पर पिछले बंद के मुकाबले 1.44 फीसदी की गिरावट के साथ 535.75 रुपये पर कारोबार कर रहे थे। अगर शेयर के प्रदर्शन की बात करें तो पिछले 1 साल ने 70 फीसदी की रिटर्न दिया है। वहीं 6 महीने में बैंक ने 27 फीसदी का रिटर्न दिया है।

 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.