Move to Jagran APP

Petrol-Diesel: आज सुबह बदल गए पेट्रोल-डीजल के दाम, चेक करें अपने शहर के लेटेस्ट रेट

Petrol-Diesel Price Today ऑयल मार्केंटिंग कंपनियां रोज सुबह 6 बजे पेट्रोल-डीजल के दाम अपडेट करती है। यह कीमतें वैश्विक बाजार में क्रूड ऑयल की कीमतों के आधार पर तय की जाती है। पिछले हफ्ते क्रूड ऑयल की कीमतों में थोड़ी गिरावट देखने को मिली। हालांकि इसका असर पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर नहीं पड़ा है। जानें आज आपके शहर में क्या है पेट्रोल-डीजल की कीमत।

By Priyanka Kumari Edited By: Priyanka Kumari Published: Mon, 06 May 2024 06:27 AM (IST)Updated: Mon, 06 May 2024 06:27 AM (IST)
Petrol-Diesel: आज सुबह बदल गए पेट्रोल-डीजल के दाम,

बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। Petrol-Diesel Price Today: पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कटौती का इंतजार हर गाड़ीचालक करता है। लोकसभा चुनाव से पहले ऑयल मार्केंटिंग कंपनियों ने गाड़ीचालक को राहत की खबर दी थी। इनकी कीमतों में 2 रुपये की कटौती की गई थी।

loksabha election banner

हर दिन सुबह 6 बजे तेल कंपनियां पेट्रोल-डीजल की कीमतों को अपडेट करती है। 6 मई 2024 (सोमवार) के लिए फ्यूल प्राइस की कीमतें जारी हो गई है। आज भी इनकी कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। इसके बावजूद गाड़ी की टंकी फुल करवाने से पहले आपको अपने शहर के लेटेस्ट रेट जरूर चेक करना चाहिए।

आइए, जानते हैं कि आज आपके शहल में पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel Price Today)कितने रुपये लीटर मिलेगा।

देश के महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम

HPCL की वेबसाइट के अनुसार देश के महानगरों में ये है फ्यूल की कीमत:

  • राजधानी दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 94.76 रुपये और डीजल की कीमत 87.66 रुपये प्रति लीटर बनी हुई है।
  • मुंबई में पेट्रोल की कीमत 104.19 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 92.13 रुपये प्रति लीटर बनी हुई है।
  • कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 103.93 रुपये प्रति लीटर और डीजल 90.74 रुपये प्रति लीटर बनी हुई है।
  • चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 100.73 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 92.32 रुपये प्रति लीटर बनी हुई है।
  • बेंगलुरु में पेट्रोल 99.82 रुपये प्रति लीटर और डीजल 85.92 रुपये प्रति लीटर है।

यह भी पढ़ें- EPFO Interest Rate: कभी 12 फीसदी और 10 फीसदी भी मिला था ईपीएफ पर ब्‍याज, किस साल मिला सबसे ज्यादा इंटरेस्ट

अन्य शहरों में पेट्रोल- डीजल की ताजा कीमत (Petrol Diesel Price 6 May 2024)

नोएडा: पेट्रोल 94.81 रुपये प्रति लीटर और डीजल 87.94 रुपये प्रति लीटर

गुरुग्राम: पेट्रोल 95.18 रुपये प्रति लीटर और डीजल 88.03 रुपये प्रति लीटर

चंडीगढ़: पेट्रोल 94.22 रुपये प्रति लीटर और डीजल 82.38 रुपये प्रति लीटर

हैदराबाद: पेट्रोल 107.39 रुपये प्रति लीटर और डीजल 95.63 रुपये प्रति लीटर

जयपुर: पेट्रोल 104.86 रुपये प्रति लीटर और डीजल 90.34 रुपये प्रति लीटर

पटना: पेट्रोल 105.16 रुपये प्रति लीटर और डीजल 92.03 रुपये प्रति लीटर

लखनऊ: पेट्रोल 94.63 रुपये प्रति लीटर और डीजल 87.74 रुपये प्रति लीटर

कैसे चेक करें लेटेस्ट रेट

आप अपने मोबाइल से आसानी से सभी शहरों के लेटेस्ट रेट चेक कर सकते हैं। इसके लिए आपको ऑयल मार्केटिंग कंपनी की वेबसाइट या फिर ऐप पर जाना होगा। आप इंडियन ऑयल के कस्टमर 9224992249 नंबर पर मैसेज करके लेटेस्ट रेट चेक कर सकते हैं। इसी तरह BPCL के कस्टमर को इस 9223112222 नंबर पर SMS भेजना होगा।

मैसेज से लेटेस्ट रेट चेक करने के लिए आपको RSP के साथ शहर का कोड लिखकर मैसेज भेजना होगा।

यह भी पढ़ें- New NPS Rule: एनपीएस के नियमों में हुआ बदलाव, आपका भी है अकाउंट तो जानें क्या है नया रूल

 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.