Move to Jagran APP

Upcoming IPO: इस हफ्ते मार्केट में आने वाले हैं तीन आईपीओ, मिल सकता है कमाई का शानदार मौका

साल 2024 की शुरुआत से ही भर-भर के आईपीओ आ रहे हैं। कुछ आईपीओ ने निवेशकों मालामाल किया तो कुछ में उन्हें घाटा भी उठाना पड़ा। 6 मई से शुरू होने वाले हफ्ते में तीन आईपीओ आ रहे हैं। इस हफ्ते आधार हाउसिंग फाइनेंस इंडिजेन और टीबीओ टेक कुल मिलाकर 6400 करोड़ रुपये जुटाने के लिए आईपीओ लाने वाली हैं। आइए इनके आईपीओ की पूरी डिटेल जानते हैं।

By Jagran News Edited By: Suneel Kumar Published: Sun, 05 May 2024 04:49 PM (IST)Updated: Sun, 05 May 2024 04:49 PM (IST)
6 मई से शुरू होने वाले हफ्ते में तीन आईपीओ आ रहे हैं।

बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। Upcoming IPO: साल 2024 की शुरुआत से ही भर-भर के आईपीओ आ रहे हैं। कुछ आईपीओ ने निवेशकों मालामाल किया, तो कुछ में उन्हें घाटा भी उठाना पड़ा। 6 मई से शुरू होने वाले हफ्ते में तीन आईपीओ आ रहे हैं।

loksabha election banner

इस हफ्ते आधार हाउसिंग फाइनेंस, इंडिजेन और टीबीओ टेक कुल मिलाकर 6,400 करोड़ रुपये जुटाने के लिए आईपीओ लाने वाली हैं। आइए इनके आईपीओ की पूरी डिटेल जानते हैं।

आधार हाउसिंग फाइनेंस IPO

आधार हाउसिंग फाइनेंस का आईपीओ (Aadhar Housing Finance IPO) को निवेशक 8 मई से 10 तक सब्सक्राइब कर सकेंगे। कंपनी का इरादा आईपीओ से 3,000 करोड़ रुपये जुटाना है। प्राइस बैंड 300 रुपये से 315 रुपये है। आधार हाउसिंग फाइनेंस में दुनिया की सबसे बड़ी एसेट मैनेजमेंट कंपनी ब्लैकस्टोन (Blackstone) ने निवेश कर रखा है।

यह भी पढ़ें : Stock Market vs Gold: शेयर बाजार या सोना, किसमें निवेश करने से मालामाल हो सकते हैं आप?

मेडिकल सेक्टर की है इंडिजेन

मेडिकल सेक्टर की टेक्नोलॉजी कंपनी इंडिजेन का आईपीओ (Indegene IPO) हफ्ते के पहले दिन ही खुलेगा और इसे तीन दिन तक सब्सक्राइब किया जा सकेगा। इंडिजेन आईपीओ से 1,842 करोड़ रुपये जुटाने वाली है। कंपनी ने प्राइस बैंड 430-452 रुपये प्रति शेयर तय किया है। 1998 में बनी Indegene लिमिटेड ड्रग डेवलपमेंट, क्लिनिकल ट्रायल्स और रेगुलेटरी सबमिशन्स जैसी चीजों में मदद करती है।

TBO टेक का आईपीओ

ट्रैवल डिस्ट्रीब्यूशन प्लेटफॉर्म टीबीओ टेक (TBO Tek) के आईपीओ को 8 से 10 मई तक सब्सक्राइब किया जा सकेगा। प्राइस बैंड 875 रुपये से 920 रुपये प्रति शेयर है। लॉट 16 शेयरों का है, मतलब कि रिटेल इन्वेस्टर को कम से कम 14,720 रुपये का निवेश करना होगा। कंपनी होटल, एयरलाइन, कार रेंटल्स, ट्रांसफर, क्रूज, इंश्योरेंस और रेल कंपनियों को सेवाएं देती है।

यह भी पढ़ें : इस कंपनी के 10 शेयर ने साल भर में ही आपको बना दिया होता लखपति, दिया है 600% से अधिक का रिटर्न

 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.