उत्तरकाशी में द्वारिका व सत्येंद्र सम्मानित
By Edited By: Updated: Thu, 03 Jan 2013 05:11 PM (IST)
जागरण प्रतिनिधि, उत्तरकाशी: डेढ़ महीने लंबी साइकिल यात्रा कर गृह जनपद लौटने पर द्वारिका प्रसाद सेमवाल और सत्येंद्र पंवार का विभिन्न जन संगठनों ने स्वागत किया। नवंबर के दूसरे पखवाड़े में जलपाईगुड़ी (पश्चिम बंगाल) से शुरू हुई साइकिल यात्रा में द्वारिका और सत्येंद्र सात राज्यों के पचास जिलों से होकर देहरादून पहुंचे। यात्रा में उन्होंने हजारों लोगों से पर्यावरण जल जंगल जमीन जैसे मुद्दों पर बातचीत की।
बीते नवंबर से पद्मश्री डॉ.अनिल प्रकाश जोशी के नेतृत्व में साइकिल यात्रा में शामिल द्वारिका प्रसाद सेमवाल और सत्येंद्र सिंह पंवार गुरुवार को उत्तरकाशी पहुंचे। इस पर विभिन्न राजनैतिक और जन संगठनों ने उनका स्वागत किया। द्वारिका प्रसाद सेमवाल ने कहा कि साइकिल यात्रा के दौरान सात राज्यों में 1800 गांवों के दस हजार लोगों से सीधी बातचीत की गई। उन्होंने कहा कि पर्यावरण का मुद्दा बेहद संवेदनशील हो चुका है और जलवायु में हो रहे परिवर्तन सीधे आजीविका और खेती को प्रभावित करने लगे हैं। सत्येंद्र पंवार ने बताया कि देश के कई हिस्सों में आज भी विकास की लौ नहीं पहुंची है। ऐसे में जलवायु परिर्वतन से समस्याएं और भी विकराल होने लगी हैं। इस मौके पर संदीप उनियाल, प्रताप पोखरियाल, सभासद सविता भट्ट, किशोर चंद्र भट्ट, रमेश चमोली, बुद्धि सिंह पंवार, मीनाक्षी पंवार, हरीश डंगवाल समेत अन्य जन संगठनों से जुड़े लोग शामिल थे। पहले भी कर चुके कई यात्राएं
डॉ.अनिल जोशी के नेतृत्व में यात्रा कर चुके द्वारिका प्रसाद पहले भी देश के विभिन्न हिस्सों में पद व साइकिल यात्राएं कर चुके हैं। साल 2004 में उन्होंने लाखामंडल से लंबगांव तक की पद यात्रा की थी। उसके बाद साल 2006 में उत्तरकाशी से गंगोत्री की पद यात्रा की थी। साल 2007 में जम्मू कश्मीर से उत्तराखंड तक की साइकिल यात्रा, साल 2008 में कन्याकुमारी से उत्तराखंड की साइकिल यात्रा कर चुके हैं। श्री सेमवाल जल एवं पर्यावरण जैसे मुद्दों पर जानकारी लेने और लोगों को संवदेनशील बनाने के प्रयास मे लगे हैं।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।