Move to Jagran APP

पढ़ाई और मनोरंजन के बीच संतुलन बेहद जरूरी

By Edited By: Updated: Wed, 30 May 2012 12:00 AM (IST)
Hero Image

नई दिल्ली। सीबीएसई बारहवीं की परीक्षा में दिल्ली में दूसरे स्थान (तीन अन्य विद्यार्थियों के साथ) पर रहे सचित टंडन ने परीक्षा के दबाव और तनाव को दोस्तों के साथ वक्त गुजारते हुए दूर किया। मयूर विहार स्थित एमिटी इंटरनेशनल स्कूल के छात्र सचित ने 97.8 फीसद अंक प्राप्त किए हैं। साथ ही उन्होंने इस साल आइआइटी प्रवेश परीक्षा में 270वीं रैंक भी हासिल की है। दैनिक जागरण से बातचीत में सचित ने बताया कि, जब भी खाली वक्त मिलता तो तनाव को दूर करने के लिए फिल्में देखते, दोस्तों के साथ घूमते या फिर नेट पर चैटिंग करते। कक्षा के दिनों में 6 से 7 घंटे व परीक्षा के दिनों में 8 से 10 घंटे पढाई करते। नए-नए दोस्त बनाने के शौकीन सचित कहते हैं कि पढाई और मनोरंजन के बीच संतुलन बेहद जरूरी है। इससे तनाव दूर होता है और पढाई बोर नहीं करती। सचित ने रसायन, कम्प्यूटर साइंस व गणित में 99 अंक और अंग्रेजी में 94 व भौतिकी में 95 अंक प्राप्त किए हैं। कम्प्यूटर इंजीनियर बनने की चाह रखने वाले सचित दो भाई हैं। पिता सतीश टंडन एमटीएनएल में कार्यरत हैं और मां घर संभालती हैं।

जागरण संवाददाता