टॉपर्स टॉक
कैसे करें कैट को क्रैक, बता रहे हैं इस बार की परीक्षा में विभिन्न आईआईएम संस्थानों में चयनित हुए रैंकर्स..
By Edited By: Updated: Wed, 30 May 2012 12:00 AM (IST)
स्पीड और एक्यूरेसी से मिली सफलता
कैट की परीक्षा में सफलता तभी मिल सकती है, जब आपका बेसिक्स क्लियर है। ऑनलाइन परीक्षा होने की वजह से कंप्यूटर पर रीडिंग कैपिसिटी बढाने का अभ्यास करें। अंग्रेजी की तैयारी के लिए नियमित अंग्रेजी अखबार का अध्ययन करें और नए-नए वर्ड्स को आत्मसात करने की कोशिश करें। प्रैक्टिस का कोई विकल्प नहीं है। यश खन्ना खुद से पूछें सवाल
आप इस प्रोग्राम में क्यों इनरोल होना चाहते हैं? जैसे सवाल यहां बहुत कॉमन होते हैं। ऐसे में आप खुद से कुछ सवाल पूछें कि आप यहां क्यों हैं? प्रबंधन ही आपकी च्वाइस क्यों है? आदि। खुद से पूछे गए ये सवाल आपको इंटरव्यू में ऐसे प्रश्नों के लिए तो तैयार करेगा ही, शीर्ष एमबीए कॉलेज में दाखिले के सपने को करीब लाएगा। वैभव वर्मा
क्वालिटी स्टडी मटीरियल आया काम प्रतियोगी परीक्षाओं में किताबों का कोई पैरामीटर नहीं है। लेकिन यहां आप अपने कोचिंग संस्थान से मिल रहे स्टडी मटीरियल का ईमानदारी से अध्ययन करें तो वही काफी है। इसके अलावा ऑनलाइन मॉक टेस्ट क्विज, जीमैट बुक्स भी प्रभावी हैं। इसके बाद भी यदि आपको लगता है?कि तैयारी के लिए बेहतर किताबों की जरूरत है, तो केवल स्तरीय किताबों का रुख करें। रोहित कुमार प्रोपर नोट्स का रिवीजन जरूरी तैयारी करने का सबसे अच्छा तरीका है कि पहले तो आप कैट परीक्षा में चीजों को दुरू ह बनाने से बचें, इसके बाद नोट्स का रवीजन, मॉडल पेपर्स का अभ्यास, अखबारों खासकर इंग्लिश अखबारों केएडीटोरियल पेज का अध्ययन, देश-दुनिया की घटनाओं के प्रति जागरुकता आदि कुछ चीजे हैं, जिन्हें सही से अप्लाई किया गया तो सलेक्शन आसान है। श्रेयी मोरानी जेआरसी टीम