दिल्ली विश्वविद्यालय [डीयू] मे सोमवार से दाखिला रजिस्ट्रेशन की दौड़ शुरू हो गई है, जो 18 जून तक चलेगी। छात्रो की सुविधा को ध्यान मे रखते हुए केद्रीकृत प्री-एडमिशन फार्म फिर से डीयू की दाखिला प्रक्रिया मे शामिल किया है। छात्रो के लिए डीयू प्रशासन ने मेन्युअल और ऑनलाइन दोनो विकल्प खोले हुए है।
By Edited By: Updated: Mon, 04 Jun 2012 10:13 PM (IST)
नई दिल्ली [जासं]। दिल्ली विश्वविद्यालय [डीयू] में सोमवार से दाखिला रजिस्ट्रेशन की दौड़ शुरू हो गई है, जो 18 जून तक चलेगी। छात्रों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए केंद्रीकृत प्री-एडमिशन फार्म फिर से डीयू की दाखिला प्रक्रिया में शामिल किया है। छात्रों के लिए डीयू प्रशासन ने मेन्युअल और ऑनलाइन दोनों विकल्प खोले हुए हैं। दाखिला प्रक्रिया के पहले दिन रजिस्ट्रेशन काउंटरों पर छात्रों की खासी भीड़ उमड़ी। राजधानी में 22 केंद्रो पर केंद्रीकृत दाखिला फार्म बिक्री काउंटर बनाए गए हैं। इस एक ओएमआर फार्म के माध्यम से छात्र डीयू के सभी कॉलेजों में पढ़ाए जाने वाले 46 कोर्सो में एक साथ आवेदन कर सकता है। डीयू में अगली बार से दाखिले के लिए प्री-रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को पूरी तरह से ऑन लाइन किया जाएगा। छात्रों के लिए ध्यान देने वाली बात यह है कि जो छात्र केंद्रीकृत फार्म के माध्यम से दाखिले के लिए आवेदन नहीं करेगा उसे कॉलेजों की कट ऑफ लिस्ट में नंबर आने के बाद भी दाखिला नहीं मिल सकेगा।
इस बारे में डीयू के डीन स्टूडेंट वेलफेयर प्रो. जेएम खुराना ने बताया कि गर्मी को ध्यान में रखते हुए छात्र और अभिभावकों के लिए बेहतर सुझाव यही है कि वह ओएमआर [ऑप्टीकल मार्क रिकोग्निशन] फार्म को ऑनलाइन भरें। फार्म की कीमत 100 रुपये रखी गई है। जिसका भुगतान छात्र ऑन लाइन आवेदन करते समय क्रेडिट या डेबिट कार्ड से भी कर सकते हैं। प्रो. खुराना ने बताया कि ऑन लाइन फार्म पूर्ण रूप से भरने के बाद भी सम्मिट करने से उसमें अगर कुछ फेरबदल करना है तो छात्र कई बार भरे गए फार्म को संपादित [एडिट] कर सकता है। बशर्ते उसने फार्म को सम्मिट न किया हो। क्योंकि फीस का भुगतान होने और अंत में ऑन लाइन फार्म जमा करने के विकल्प पर क्लिक करते ही फिर आप कोई फेर बदल नहीं कर सकते। लेकिन ऑन लाइन जमा फॉर्म आवेदन करने से छात्रों को कई फायदे होंगे। पहला फायदा तो उन्हें धूप में नहीं भटकना पडे़गा। दूसरा फॉर्म भरने में काट-पीट और ओवरराइटिंग नहीं होगी। भरे गए फार्म को साफ-साफ पढ़ा जा सकेगा। मेन्युअली फार्म भरते समय गलती होने पर छात्र बार-बार फॉर्म खरीदते हैं। जबकि ऑन लाइन फार्म भरने में एडिट ऑप्शन है। जिससे छात्र को बार-बार फॉर्म नहीं खरीदना होगा। इसके अलावा कागज की बर्बादी भी नहीं होगी। इसलिए अगली बार से डीयू प्रशासन दाखिला प्रक्रिया को पूरी तरह से ऑन लाइन करने जा रहा है।
छात्रों की सुविधा के लिए दाखिला संबंधी जानकारी डीयू की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है। अगर छात्रों को फिर भी कोई परेशानी है या दाखिला संबंधी कोई जानकारी चाहिए तो तो वह डीयू के सेंट्रल इन्फोर्मेशन सेंटर पर 155215 या 011-27006900 नंबर पर सुबह 9 बजे से शाम पांच बजे तक संपर्क करें। छात्रों की हर उलझन को सुलझाया जाएगा। इन कॉलेजों में मिलेंगी प्री-एडमिशन रजिस्ट्रेशन फार्म : [सुबह दस बजे से दोपहर एक बजे तक]
उत्तरी दिल्ली : -मिरांडा हाउस कॉलेज
- ऑर्ट फैकल्टी - स्वामी श्रद्धानंद कॉलेज, अलीपुर दक्षिणी दिल्ली : -डिप्टी डीन स्टूडेंट वेलफेयर कार्यालय, साउथ कैंपस दिल्ली विश्वविद्यालय -एआरएसडी कॉलेज, धौलाकुआं -पीजीडीएवी कॉलेज, नेहरूनगर, रिंगरोड -गार्गी कॉलेज, सिरीफोर्ट रोड पूर्वी दिल्ली : -श्यामलाल कॉलेज, शाहदरा पश्चिमी दिल्ली : -राजधानी कॉलेज, राजा गार्डन -भगिनी निवेदिता कॉलेज, नजफगढ़ इन डाकघरों में भी मिलेंगे फार्म : [समय :सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक] -नई दिल्ली, जीपीओ, अशोक रोड -संसद मार्ग हेड पोस्ट ऑफिस, पटेल चौक -लोधी रोड हेड पोस्ट ऑफिस -कालकाजी हेड पोस्ट ऑफिस -रमेश नगर इंडस्ट्रीयल एस्टेट हेड पोस्ट ऑफिस -अशोक विहार हेड पोस्ट ऑफिस -कृष्णा नगर हेड पोस्ट ऑफिस -झिलमिल हेड पोस्ट ऑफिस -सरोजनी नगर हेडपोस्ट ऑफिस -बहादुरशाह जफर मार्ग स्थित इंद्रप्रस्थ हेडपोस्ट ऑफिस ओएमआर फार्म भरते समय इन बातों को रखें ध्यान : 1. केवल नीले या काले बॉल पैन से फार्म को भरें। 2. फार्म में बनाए गए गोलों की कंप्यूटर द्वारा स्कैनिंग होती है। इसलिए हर गोले को ध्यान से भरें, स्याही इधर-उधर न फैले इस बात को पूरी तरह से ध्यान रखें। 3. ओएमआर फार्म को मोडें़ या फाडे़ं नहीं। 4. नाम, रोल नंबर, बोर्ड और उत्तीर्ण वर्ष ध्यान से भरें। 5. कोर्स भरते समय विषय कोड की जांच कर लें। 6. फार्म के पीछे कॉलेज और कोर्स के विकल्प दिए गए हैं। कॉलेज के सामने ही कोर्स के गोले को पैन से काला या नीला करना है। 7. फॉर्म भरने के बाद सभी सूचनाओं को ध्यान से एक बार पढ़ लें। 8. जिन कॉलेजों के पाठ्यक्रम में प्रवेश परीक्षा या साक्षात्कार के आधार पर दाखिले होते हैं वहां यह फार्म नहीं चलेगा। जैसे सेंट स्टीफन और जीसस एंड मैरी कॉलेज कट ऑफ लिस्ट-जारी होने की तिथि-दाखिला फीस जमा कराने की तिथि 1. पहली-26 जून-26 जून से 28 जून तक 2. दूसरी-29 जून-29 जूस से 2 जुलाई तक 3. तीसरी-3 जुलाई-3 जुलाई से 5 जुलाई तक 4. चौथी-6 जुलाई-6 जुलाई से 9 जुलाई तक 5 पांचवी-10 जुलाई -10 जुलाई से 12 जुलाई तक कॉलेजों में दाखिला फीस जमा कराने का समय : 1. सुबह के कालेजों में सुबह दस बजे से दोपहर एक बजे तक 2. सांध्य कॉलेजों में शाम चार बजे से सात बजे तक दाखिला फीस जमा होगी। मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर