Move to Jagran APP

शहर में सफाई व्यवस्था बदहाल

By Edited By: Updated: Mon, 06 Feb 2012 05:52 PM (IST)

नरिंदर सलूजा, श्री मुक्तसर साहिब

ऐतिहासिक महत्ता वाले शहर श्री मुक्तसर साहिब में शहर की सुंदरता को बदहाल सफाई व्यवस्था ने ग्रहण लगा दिया है। हालात यह है कि विभिन्न मोहल्लों, गलियों के अलावा मुख्य मार्गो पर भी कई जगहों पर कूड़े के ढेर लगे दिखाई देते हैं।

गौरतलब है कि श्री मुक्तसर साहिब को जिला बने चाहे 16 साल हो गए तथा शहर आबादी के साथ क्षेत्रफल में भी पहले से काफी बढ़ गया, लेकिन शहर की सफाई के लिए सफाई सेवकों की नियमित भर्ती वर्ष 1993 के बाद नहीं हुई। हालात यह है कि शहर में हर तरफ कूड़े का आलम दिखाई देता है। यही नहीं मुख्य मार्गों कोटकपूरा रोड, बठिंडा रोड, माल गोदाम रोड, पार्क रोड व गोनियाना रोड आदि सभी पर कूड़े के लगे ढेर बीमारियों को दावत दे रहे हैं। इन कूडे़ के ढेरों पर हर समय बेसहारा सांडों के झुंड मंडराते रहते हैं जो अचानक कई बार भिड़ पड़ते हैं तथा हादसों की वजह बनते हैं। हालांकि कई मोहल्लों तथा सड़कों पर कूड़े के लिए कूड़ादान भी रखे गए हैं, लेकिन इन कूड़ादानों से नियमित तौर पर कचरा ना निकालने से यह भी अक्सर भरने के बाद इनके इर्दगिर्द कूड़ा फैला रहता है। सफाई की इस बेहाल व्यवस्था की वजह सफाई कर्मचारियों की कमी भी मुख्य वजह है। सफाई अव्यवस्था को लेकर गोनियाना रोड वासी जतिंदर कुमार, निर्मल कुमार, विजय कुमार, माल गोदाम रोड वासी रवि अग्रवाल, बठिंडा रोड वासी कुलदीप सिंह सहित अन्य लोगों ने शहर की सफाई व्यवस्था की बहाली के लिए प्रशासन से आवश्यक कदम उठाने की मांग की है।

इस संबंध में ईओ मनोहर सिंह ने माना कि सफाई सेवकों की कमी है, लेकिन उन्होंने कहा कि दो-दिन छुट्टियां रहने से सफाई की दिक्कत आई है।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।