125cc इंजन वाली ये है 4 शानदार बाइक्स, जानिए कीमत और खूबियां
00cc सेगेमेंट के बाद अगर कोई सेगमेंट सबसे बड़ा है तो वो है 125cc बाइक का बाज़ार, क्योकिं 125cc इंजन से लैस बाइक माइलेज के साथ-साथ बढ़िया परफॉरमेंस भी देती है।
नई दिल्ली (बनी कालरा): 100cc सेगेमेंट के बाद अगर कोई सेगमेंट सबसे बड़ा हिट है तो वो है 125cc बाइक का बाज़ार, क्योंकि 125cc इंजन से लैस बाइक माइलेज के साथ-साथ बढ़िया परफॉरमेंस भी देती है। तो आज हम आपको बता रहे है चार 125cc इंजन वाली ऐसी बाइक्स के बारे में जो आपके बजट में तो आएंगी ही, साथ ही वो अपने सेगमेंट में हिट भी है...
होंडा CB शाइन:होंडा की यह बाइक एक लम्बे समय से अपने सेगमेंट में हिट है कारण इसका डिजाइन, इंजन और परफॉरमेंस। समय-समय पर कंपनी ने इस बाइक में काफी बदलाव भी किया है। दिल्ली में नई CB शाइन की एक्स शो रूम कीमत 60 हजार रुपए से लेकर 65 हजार रुपए के बीच है। इंजन की बात करें तो शाइन में 124.7cc का इंजन लगा है जो 10.57 bhp की पॉवर और 10.3nm का टार्क देता है इसके अलावा बाइक में 5 स्पीड गियर दिए गए है। एक लीटर में बाइक 65 किलोमीटर की माइलेज देती है। बाइक का वजन 113kg है। जबकि इसका व्हीलबेस 1266mm है। शाइन का इंजन इसका सबसे बड़ा प्लस पॉइंट है और इसी वजह से की बाइक जल्दी से आपका साथ नहीं छोड़ती।
बजाज डिस्कवर 125:
पल्सर के बाद बजाज ऑटो का सबसे हिट ब्रांड डिस्कवर ही है और सबसे ज्यादा मॉडल कंपनी ने इसी ब्रांड के तहत लॉन्च किए हैं। डिस्कवर 125 की बात करें तो इसमें 124.6cc का इंजन लगा है जो 11bhp की पॉवर और 10.8nm का टार्क देता है इसके अलावा बाइक में 5 स्पीड गियर दिए गए है। एक लीटर में बाइक 82 किलोमीटर की माइलेज देती है। डिस्कवर आरामदायक बाइक इसमें लगे नाट्रोएक्स सस्पेंशन खराब रास्तों पर निराश नहीं करते। इसकी सीट आरामदायक है सिटी में बाइक अच्छी वही हाइवे पर यह ज्यादा इम्प्रेस नहीं कर पाती। दिल्ली में बाइक की एक्स शो रूम कीमत 49 हजार रुपए से लेकर 51 हजार रुपए के बीच है बाइक वजन 120 kg है। जबकि इसका व्हीलबेस 1305 mm है।
यामाहा सलुटो:
यामाहा की नई सैल्युटो में आपको स्टाइल के साथ परफॉरमेंस और माइलेज मिलेगी। इंजन की बात करें तो बाइक में 125cc का एयर-कूल्ड, 4 स्ट्रोक, 2 वाल्व इंजन लगा है जिससे 8.3 ps की पॉवर और 10nm टार्क मिलता है। एक लीटर में बाइक 78 किलोमीटर का सफर तय कर सकती है। बाइक का वजन 113kg है। जबकि इसका व्हीलबेस 1265mm है। इतना ही नहीं ऊंचे-नीचे रास्तों के लिए इसमें 180mm ग्राउंड क्लेरेंस दिया गया है। यामाहा सैल्युटो ड्रम ब्रेक वाले वर्जन की कीमत 53,600 रुपए रखी है जबकि इसके डिस्क ब्रेक वाले वर्जन की कीमत 56,100 रुपए रखी है ये सभी कीमतें दिल्ली में एक्स-शो रूम है।
हीरो ग्लैमर::
हीरो की ग्लैमर लम्बे समय से 125cc सेगमेंट में है। फैमिली क्लास को यह बाइक पसंद आती है बाइक की दिल्ली में एक्स शो-रूम कीमत 56 हजार रुपए से लेकर 58 हजार रुपए के बीच है। बाइक की खासियत इसकी आरामदायक राइड और बेहतर परफॉरमेंस है। इंजन की बात करें तो बाइक में 124.7cc का इंजन लगा है जिससे 9.1ps की पॉवर और 10.35nm टार्क मिलता है। एक लीटर में बाइक 55-60 किलोमीटर का सफर तय कर सकती है। बाइक वजन 126 kg है। जबकि इसका व्हीलबेस 1265mm है।