सबसे ज्यादा माइलेज देती हैं ये 5 छोटी डीज़ल कारें
देश में पेट्रोल महंगा होने के कारण लोग डीज़ल कारों पर अपना रुख मोड़ लेते हैं, क्योंकि पेट्रोल के मुकाबले डीजल सस्ता तो होता ही है
नई दिल्ली: देश में पेट्रोल महंगा होने के कारण लोग डीज़ल कारों पर अपना रुख मोड़ लेते हैं, क्योंकि पेट्रोल के मुकाबले डीजल सस्ता तो होता ही है साथ ही बेहतर माइलेज भी मिलती है। अगर आप भी पेट्रोल कार की जगह एक नई डीजल कार लेने का मन बना रहे हैं, तो यहां हम आपको बता रहे हैं भारत की टॉप 5 छोटी डीजल कारें। ये सभी कारें न केवल आपके बजट में होंगी, बल्कि परफॉरमेंस के साथ-साथ बढ़िया माइलेज भी देती हैं।
टाटा की इस कार को भले ही पेट्रोल वर्ज़न में लोग ज्यादा पसंद कर रहे हों, लेकिन इसका डीज़ल वर्जन भी कम नहीं है। कार में 1047cc का इंजन लगा है जो 70bhp की पावर के साथ 40nm का टॉर्क जनरेट करता है साथ ही कार 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। इसका डीज़ल इंजन कार का माइलेज 27kmpl है। कार की कीमत 3.94 लाख रुपये है। टियागो एक अच्छी कार है जो कम बजट में कई अच्छे फीचर्स से लैस है मार्किट में फिलहाल यह कार वेटिंग में है।
2. मारुति सेलेरियो (डीजल)
डीजल सेलेरियो मारुति की अब तक की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली छोटी कार है साथ ही यह कम बजट में भी आती है। इस कार की शुरुआती कीमत 4.81 लाख रुपये है। इसमें 793cc का इंजन लगा है जो 47bhp की पावर और 125nm का टॉर्क जनरेट करता है। और एक लीटर में डीजल सेलेरियो 27.6 किलोमीटर की माइलेज देने का वादा करती है।
यह भी पढ़ें: रिव्यु: टाटा हेक्सा की फर्स्ट ड्राइव रिपोर्ट, जानिए खूबियां और कमियां
3. हुंडई ग्रैंड आई10 (डीजल)
हुंडई की लोकप्रिय कार ग्रैंड आई10 डीज़ल वैरिएंट की शुरुआती कीमत 5.77 लाख रुपये है। कंपनी ने इस कार को नये एक्सटीरियर प्रोफाइल और पूरी तरह से नये इंटीरियर डिज़ायन के साथ बाज़ार में उतारा है। 1120cc का यह इंजन 70bhp की पावर के साथ 160nm का टॉर्क जनरेट करता है है। यह कार 24kmpl का माइलेज देती है।
यह भी पढ़ें: सलमान से लेकर धोनी तक चलाते हैं ये सुपरबाइक्स
4. शेवरले बीट (डीजल)
नई शेवरले बीट के इंजन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। यह कार 1.2 लीटर पेट्रोल और 1.0 लीटर डीजल इंजन दोनों वर्जन में मौजूद है। डीज़ल इंजन 56.3bhp की पावर के साथ 142.5nm का टॉर्क जनरेट करता है। इस की शुरुआती कीमत 5.12 लाख रुपए है। कार का माइलेज 25.4 किलोमीटर प्रति लीटर है।
यह भी पढ़ें: लड़कियों के लिए ये हैं 6 बेस्ट गियरलैस स्कूटर
5. मारुति बलेनो (डीजल)
मारुति बलेनो कीमत के मामले में थोड़ी महंगी जरूर है लेकिन इसका लुक्स और फीचर्स पैसा वसूल है साथ ही अपने सेगमेंट की यह सबसे ज़्यादा फ्यूल एफिशिएंट कार मानी जाती है। डीजल बलेनो 27.39 kmpl का माइलेज देती है। इसमें 1248cc का यह इंजन लगा है जो 55.2 PS की पावर के साथ 190nm टॉर्क जनरेट करता है। इसकी कीमत 6.36 लाख रुपये (दिल्ली एक्स शोरूम) है।
यह भी पढ़ें:- होंडा ने बनाया नया रिकॉर्ड, लोगों की लगी लाइन