Move to Jagran APP

टोयोटा की नई फॉर्च्यूनर में जानिये ये 10 अहम बातें

टोयोटा ने अपनी सबसे पॉपुलर एसयूवी ऑल न्यू फॉर्च्यूनर को हाल ही में लॉन्च किया है

By ankit.dubeyEdited By: Updated: Tue, 08 Nov 2016 05:21 PM (IST)

नई दिल्ली (अंकित दुबे): टोयोटा ने अपनी सबसे पॉपुलर एसयूवी ऑल न्यू फॉर्च्यूनर को हाल ही में लॉन्च किया है। कंपनी ने इसकी कीमत 25.92 लाख रुपये से लेकर 33.12 लाख रुपये (दिल्ली एक्श शोरूम) तक रखी है। कंपनी ने इस कार को 6 वैरिएंट में लॉन्च किया है। पुरानी फॉर्च्यूनर के मुकाबले नई फॉर्च्यूनर में कई अहम बदलाव किये गये हैं।

जानिए ऐसे कौन से 10 बड़े बदलाव हैं जो नई फॉर्च्यूनर को पुरानी से ज्यादा बेहतर बनाते हैं।

1. ईको एंड पावर ड्राइव मोड्स
ईको मोड: कार चलाते समय इस मोड का इस्तेमाल तब किया जाता है जब आप कार को चलाते समय बेहतर माइलेज चाहते हों। ईको ड्राइव मोड का इस्तेमाल ज़्यादातर सिटी ड्राइव के लिये किया जाता है। ईको ड्राइव मोड के अलावा कार में एक फंक्शन और पावर ड्राइव मोड दिया गया है। इस मोड का इस्तेमाल तब किया जाता है जब कार को हाइवे पर चलाते समय और ज़्यादा पावर की जरूरत होती है।

ऑल न्यू फॉर्च्यूनर की लॉन्चिंग डिटेल्स और पावर स्पेसिफिकेशन के लिये यहां क्लिक करें

2. इलेक्ट्रोनिकली कंट्रोल्ड पावर बैक डोर
इस फीचर के इस्तेमाल से आप कार में बैठकर रिमोट की मदद से बिना हाथ लगाये पूरा बैक डोर (डिग्गी) को आसानी से खोल सकते हैं।

3. शार्प बाई-बीम एलईडी हैडलैंप्स
नई फॉर्च्यूनर में शार्प बाई-बीम एलईडी हैडलैंप्स लगाये गये हैं जिसकी मदद से रात में सफर करने के दौरान ज़्यादा दूर तक आसानी से देख सकते हैं।

4. सेंटर कंसोल में लेदर कवर
टोयोटा ने पहली बार अपनी इस कार के सेंटर कंसोल में लेदर कवर का इस्तेमाल किया है। जिससे कार के केबिन में रिच फील आता है और जो कार को ज़्यादा प्रीमियम बनाता है।

5. वन टच फॉर ईज़ी इंग्रेस
इस फंक्शन की मदद से आप सिर्फ एक टच में नई फॉर्च्यूनर की सीट फोल्ड करके कार की बैक सीट पर बैठ सकते हैं।

6. हिल और डाउनहिल असिस्ट कंट्रोल
हिल असिस्ट: यह फीचर तब इस्तेमाल किया जाता है जब आप गाड़ी को किसी उंचाई वाली जगह या पहाड़ पर चलाते हैं, तब यह फीचर गाड़ी की स्टेबिलिटी को बेहतर बनाने के काम आता है।
डाउनहिल असिस्ट: इस फीचर का इस्तेमाल तब किया जाता है जब आप गाड़ी को पहाड़ी से नीचे की ओर चला रहे हो, उस समय भी यह फीचर गाड़ी की स्टेब्लिटी बरकरार रखता है ताकि नीचे की ओर गाड़ी तेजी से आने पर कंट्रोल की जा सके।

7. व्हीकल स्टेब्लिटी कंट्रोल
ऑल न्यू फॉर्च्यूनर में व्हीकल स्टेब्लिटी कंट्रोल सिस्टम दिया गया है। इस सिस्टम के ज़रिये गाड़ी को खराब रास्तों पर संतुलन बनाने में मदद मिलती है और गाड़ी में अचानक ब्रेक लगाने में भी काफी मददगार साबित होता है ताकि गाड़ी स्किट ना हो सके।

इसे भी पढ़ें: टायर्स में नाइट्रोजन एयर भरवाने के बाद क्या होता है? जानकर हैरान हो जायेंगे

8. 7 एयरबैग्स
टोयोटा ने इस कार में 7 एसआरएस एयबैग्स का फीचर दिया है। इस फीचर की मदद से बड़े हादसों को टाला जा सकता है। कार में दोनों सीटों पर फ्रंट एयरबैग, ड्राइवर नी एयरबैग, फ्रंट सीट साइड एयरबैग्स और पीछे की बैक सीट तक साइड कर्टेन एयरबैग्स दिये गये हैं।

इसे भी पढ़ें: सलमान को है सुजुकी से प्यार तो शाहिद को पसंद है हार्ले

9. एबीएस + ईबीडी + बीए
इस कार में एंटी स्किड ब्रैकिंग सिस्टम (ABS) के साथ इलेक्ट्रोनिक ब्रैकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) और ब्रैक असिस्ट (BA) लगाया गया है। इस टेक्नॉलोजी को सेफ्टी के लिये ज़्यादा उपयोगी माना जाता है।

इसे भी पढ़ें: सबसे ज्यादा माइलेज देती हैं ये सात छोटी डीज़ल कारें

10. इन्डेस्ट्रक्टिबल टफ न्यू फ्रैम
इस कार में ऐसा इन्डेस्ट्रक्टिबल टफ न्यू फ्रैम लगाया गया है। यह एक ऐसा फ्रैम है जो लंबे समय तक साथ निभाता है और आसानी से क्रैश नहीं होता।