Move to Jagran APP

लॉन्च होने जा रही हैं ये 7 नई कारें, कीमत होगी 5 से 10 लाख रूपये

भारतीय कार बाज़ार में छोटी गाड़ियों की बढ़ती डिमांड के चलते ऑटो कंपनियां इस सेगमेंट पर ज़्यादा फोकस कर रही हैं। आने वाले कुछ महीनों में इस सेगमेंट में

By Bani KalraEdited By: Updated: Thu, 03 Nov 2016 05:51 PM (IST)

नई दिल्ली:भारतीय कार बाज़ार में छोटी गाड़ियों की बढ़ती डिमांड के चलते ऑटो कंपनियां इस सेगमेंट पर ज़्यादा फोकस कर रही हैं। आने वाले कुछ महीनों में इस सेगमेंट में कुछ नई कारें लॉन्च करने वाली हैं, तो कुछ पुराने मॉडल्स अपडेट किये जायेंगे। ऐसे में हम आपको बताने जा रहे हैं 10 लाख रूपये तक की कीमत में लॉन्च होने वाली 7 कारें जिनका ग्राहक बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं।


1. मारुति स्विफ्ट 2017

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी नेक्स्ट जेनरेशन की स्विफ्ट को बाज़ार में जल्द उतारने वाली है। इस कार में काफी नये फीचर्स शामिल किये गये हैं। इस कार का फ्रंट दिखने में बलेनो जैसा लगेगा। इसके साथ ही इसका फ्रंट पार्ट उठा हुआ और हैक्सागोनल ग्रिल लगी हुई है। इंटीरियर में नया स्टीयरिंग व्हील, ट्विन पॉड इंस्ट्रूमेंट डायल, नया सेंटर कंसोल डिजाइन विद सर्कुलर एचवीएसी वेंट, स्मार्टप्ले इंपफोटेनमेंट सिस्टम और एचवीएसी कंट्रोल जैसे फीचर्स शामिल हैं। इंजन की बात करें तो इसमें 1.2 लीटर का K सीरिज इंजन और 1.0 लीटर का बूस्टरजैट मौजूद है। सुजुकी का होम मेड डीजल इंजन पुराने 1.3 लीटर डीडीआर्इएस इंजन का स्थान ले सकता है। इसमें 5 स्पीड मेनुअल या एएमटी या सीवीटी गियरबॉक्स मिलेगा।

  • संभावित - मध्य 2017
  • कीमत - 5 से 8 लाख रुपये
  • इंजन - 1.0 पेट्रोल,1.2 पेट्रोल,1.3 डीजल
इसे भी पढ़ें: लॉन्च हुई फॉक्सवैगन पोलो जीटीआई कीमत 25.65 लाख रुपये


2. मारुति बलेनो आरएस
मारुति बलेनो आरएस को इस साल ऑटो एक्सपो 2016 में पेश किया गया था और तभी से इसका भारत में आने को इंतेजार होने लगा है। लॉन्च होने के बाद इस कार का मुकाबला पोलो GT TSI, फिएट अबर्थ पुंटो और हुंडई एक्टिव i20 से होगा। बलेनो RS एक पॉवरफुल हैचबैक कार होगी जिसमें 1.0 लीटर का बूस्टजेट पेट्रोल इंजन लगा होगा। यह इंजन करीब 111ps और 170nm टार्क देगा। यह कार 0-100 किमी की रफ्तार 11 सेकंड्स में पकड़ लेगी। इस कार की कीमत 8 से 10 लाख रुपये के आस-पास हो सकती है।

  • संभावित - 2017 शुरुआत
  • कीमत - 8 से 10 लाख रुपये
  • इंजन - 1.0पेट्रोल

3. शेवरले बीट एक्टिव 2017
अमेरिकी कंपनी शेवरले की 2020 तक नई 10 कारें उतारने की रणनीति है। यह कार बीच की नेक्स्ट जनरेशन होगी। नई हैचबैक बीट एक्टिव में कई बदलाव देखने को मिलेंगे, इस का को नया स्पोर्टी लुक दिया गया है। लॉन्च होने के बाद कार का मुकाबला मारुति स्विफ्ट से होगा। इस कार में 1.0 लीटर पेट्रोल और 1.2 लीटर डीज़ल इंजन दिया जायेगा। कंपनी इस कार की अनुमानित कीमत 4 लाख से 6 लाख के बीच रख सकती है।

संभावित - 2017
कीमत - 4 से 6 लाख रुपये
इंजन - 1.0पेट्रोल, 1.0डीजल


इसे भी पढ़ें: 7 नवम्बर को लॉन्च होगी रेनो की यह नई कार

4. मारुति इग्निस
मारुति इग्निस का भी देश में बेसब्री से इंतज़ार किया जा रहा है। ग्राहकों ने भी इस छोटी हैचबैक कार को लेने का मन बना लिया है। इस कार को ऑटो एक्सपो 2016 में दिखाया गया था। यह कार दो इंजन ऑपश्न में उपलब्ध होगी। कार में 1.2 लीटर इंजन पेट्रोल और 1.3 लीटर डीज़ल इंजन मिलेगा। पेट्रोल इंजन 83bhp पावर और 115nm टार्क देगा, वहीं डीज़ल इंजन 74bhp पावर और 190nm टार्क देगा। लॉन्च होने के बाद यह कार फोर्ड ईकोस्पोर्ट और महिंद्रा टीयूवी 300 को टक्कर देगी। इस कार की कीमत 5.5 लाख से 8 लाख के हो सकती है।

  • संभावित - 2017 के शुरुआत में
  • कीमत - 5.5 से 8 लाख रुपये
  • इंजन - 1.2पेट्रोल, 1.3डीजल

5. नई हुंडई वर्ना
हुंडई अगले साल होंडा सिटी और मारुति सियाज़ की टक्कर में अपनी न्यू वर्ना उतारने जा रही है। इस कार को चीन के ऑटो शो में पिछले महीने पेश किया गया था। हुंडई की नई वर्ना में कई बदलाव देखने को मिलेंगे। कंपनी ने अपनी मौजूदा कार में पिछले पांच सालों में बहुत ज्यादा बदलाव नहीं किये हैं। कंपनी इस कार को चार वेरिएंट में उतार सकती है। कंपनी इस कार में 1.4 लीटर पेट्रोल और डीज़ल इंजन दे सकती है, जो 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस हो सकते हैं। वहीं कंपनी इस 1.6 लीटर पेट्रोल और डीज़ल इंजन भी दे सकती है, जो 6 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस हो सकते हैं। इस कार की अनुमानित कीमत 8 से 10 लाख बताई जा रही है।

संभावित - 2017 अंत तक
कीमत - 8 से 10 लाख
इंजन - 1.4पेट्रोल, 1.6पेट्रोल, 1.4डीजल, 1.6डीजल

6. डेटसन गो-क्रॉस
रेडी गो की लॉन्चिंग के बाद अब डेटसन गो-क्रॉस को कार बाज़ार में उतारने में जुट गई है। डेटसन की इक कार का मुकाबल इटियॉस क्रॉस, फॉक्सवेगन क्रॉस पोलो से होगा। डेटसन गो-क्रॉस में कंपनी टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम दे सकती है। इसमें बेहतरीन डिजाइन के साथ एलईडी लाइट और शो-केस दिया गया है। कंपनी इस कार को 1.2 लीटर पेट्रोल वेरिएंट में लॉन्च कर सकती है। माना जा रहा है कंपनी इस कार की कीमत 6 लाख से 8 लाख रुपये के बीच रख सकती है।

संभावित - 2017 मार्च
कीमत - 6 से 8 लाख रुपये
इंजन - 1.2 पेट्रोल


7. मारुति एस-क्रॉस पेट्रोल

मारुति सुजुकी भारतीय बाज़ार में नई कार फेसलिफ्ट एस-क्रॉस को लॉन्च करने की तैयारी में है। सुजुकी ने नई एस-क्रॉस के लुक्स को काफी बदला है। सके फ्रंट को पूरी तरह से बदल दिया गया है। यहां आपको नई फ्रंट ग्रिल मिलेगी साथ ही क्रोम फिनिश दी गयी है। इसमें नए डिजाइन वाली हेडलाइट भी देखी जा सकती है। नई एस-क्रॉस को कंपनी 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन में लॉन्च कर सकती है। इसका पेट्रोल इंजन 100bhp की ताकत और 133nm टार्क देगा। यह इंजन 5 स्पीड मैन्युअल गियर के साथ होगा। उम्मीद है इसकी माइलेज करीब 19 kmpl (अनुमानित) आ सकती है। कंपनी नई एस-क्रॉस पेट्रोल की कीमत 8 से 10 लाख के बीच रख सकती है।

संभावित - मध्य 2017
कीमत - 8 से 10 लाख रुपये
इंजन - 1.5 पेट्रोल

ऑटो सेक्टर की हर बड़ी खबर के लिए यहां क्लिक करें