Move to Jagran APP

ये 7 नई कारें होंगी इस महीने लॉन्च, जानिये कीमत और खूबियां

ऑटोमोबाइल कंपनियों ने इस साल कई नये मॉडल्स को भारतीय कार बाज़ार में उतारे हैं। वहीं कई कंपनियां इस साल के अंत तक अपनी कई नई कारें उतारने की योजना बना रही है।

By Bani KalraEdited By: Updated: Tue, 01 Nov 2016 06:27 PM (IST)

नई दिल्ली: ऑटोमोबाइल कंपनियों ने इस साल कई नये मॉडल्स को भारतीय कार बाज़ार में उतारे हैं। वहीं कई कंपनियां इस साल के अंत तक अपनी कई नई कारें उतारने की योजना बना रही है। नवंबर के इस महीने में 7 नई कारें लॉन्च होने की तैयारी में हैं। जिसमें कंपनियों की ओर से प्रीमियम हैचबैक, सेडान, स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल और लग्ज़री कारें शामिल हैं। आइये आपको रू-ब-रू कराते है उन कारों से जो आ रही है इस महीने भारत में

यह भी पढ़े: हुंडई ने मचाया धमाल एक दिन में हुआ इतना कुछ ऐसा

1. फॉक्सवैगन पोलो जीटीआई
फॉक्सवैगन अपनी प्रीमियम हैचबैक पोलो जीटीआई को नवंबर के मध्य तक कार बाज़ार में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। 3 डोर वाली हैचबैक पोलो जीटीआई को सबसे सस्ती परफॉर्मेंस कारों में से एक बाताया जा रहा है। कंपनी का मानना है कि ग्राहकों की तरफ से इस कार को अच्छा रिस्पॉन्स मिला तो बाद में 5 डोर के साथ भी इसे लॉन्च किया जा सकता है।


पावर स्पेसिफिकेशन

  • इंजन:1.8 लीटर टीएसआई पेट्रोल
  • पावर: 190bhp
  • टॉर्क:250nm
  • गियरबॉक्स:7 स्पीड डीएसजी
  • 0 से 100km/h:6.7 सेकंड
  • टॉप स्पीड:235km/h

यह भी पढ़े: लड़कियों के लिए सबसे बेस्ट स्कूटर

2. हुंडई टूसो
ग्राहकों की बढ़ती एसयूवी डिमांड को देखते हुये हुंडई टूसो को लॉन्च कर सकती है। कंपनी ने अपनी इस कार को 2016 में हुये ऑटो एक्सपो के दौरान पेश किया था। इस कार को 14 नवंबर को लॉन्च किया जायेगा। कंपनी इस कार को हुंडई की क्रेटा और सेंटाफी के बीच रख सकती है।


पावर स्पेसिफिकेशन

  • इंजन: 2.0 लीटर पेट्रोल और डीज़ल
  • पावर:134bhp
  • गियरबॉक्स:6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन
  • अनुमानित कीमत:18 से 25 लाख रुपये के बीच


3. टोयोटा फॉर्च्यूनर
टोयोटा अपनी एसयूवी कार फॉर्च्यूर को इस महीने के पहले हफ्ते में ही लॉन्च कर सकती है। कंपनी ने इसकी लॉन्चिंग को अधिकारिक रूप से पुख्ता कर दिया है। इस कार को पेट्रोल और डीज़ल दोनों वेरिएंट में लॉन्च किया जायेगा।


पावर स्पेसिफिकेशन:

  • इंजन:2.8 लीटर (डीज़ल) और 2.7 लीटर (पेट्रोल)
  • पावर:177bhp (डीज़ल) और 164bhp (पेट्रोल)
  • टॉर्क:360nm (डीज़ल) और 245nm (पेट्रोल)
  • गिरयबॉक्स:6 स्पीड मैनुअल

4. वोल्वो एस90
वोल्वो भारत में अपनी नई सेडान कार एस90 को 4 नवंबर को लॉन्च करने जा रही है। वोल्वो की यह कार अपनी सेगमेंट की कार मर्सडीज़ बेंज ई-क्लास, ऑडी ए6, बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज़ और नई जैगुआर एक्सएफ को टक्कर देगी। माना जा रहा है अभी कंपनी इस कार को केवल डीज़ल वेरिएंट में उतार सकती है।


पावर स्पेसिफिकेशन:

  • इंजन :2.0 लीटर डी4
  • पावर : 190bhp
  • टॉर्क : 400nm
  • गियरबॉक्स : 8 स्पीड एसिन-वारनर ऑटोमैटिक

यह भी पढ़े: एक लीटर में 500 किलोमीटर चलती है यह बाइक

5. स्कोडा रैपिड फेसलिफ्ट
स्कोडा अपनी नई स्कोडा रैपिड 2016 फेसलिफ्ट कार को नवंबर के शुरुआत में ही पेश कर देगी। माना जा रहा है कि यूरोपियन मार्केट्स में बिकने वाले मॉडल को ही भारत में लॉन्च किया जायेगा। इस कार को पेट्रोल और डीज़ल दोनों वेरियेंट में उपलब्ध कराया जायेगा।


पावर स्पेसिफिकेशन

  • इंजन : 1.4 लीटर एमपीआई
  • पावर : 103bhp
  • टॉर्क :- 153nm
  • गियरबॉक्स : 5 स्पीड मैनुअल (पेट्रोल), 6 स्पीड डीएसजी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स (डीज़ल)
  • कीमत : 8.25 लाख से 12.5 लाख रुपये


6. मर्सिडीज़ बेंज़ सी300 और एस500

मर्सिडीज़ जीएलए 220डी को पेश करने के बाद कंपनी अपनी कैबरोलेट रेंज को बढ़ाते हुये सी300 और एस500 को भारत में लॉन्च करने जा रही है। कंपनी की ओर से लॉन्च होने वाली यह 10वीं और 11वीं कारें होंगी। इन दोनों कारों को भी नवंबर के शुरुआत में ही पेश कर दिया जायेगा।


सी300 के पावर स्पेसिफिकेशन

  • इंजन : 2.0 लीटर 4 सिलेंडर टर्बोचार्ड पेट्रोल
  • पावर : 240hp
  • टॉर्क : 340nm
  • गियरबॉक्स : 9 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन
  • 0 से 100km/h : 6.7 सेकंड
  • टॉप स्पीड : 250km/h


एस500 के पावर स्पेसिफिकेशन

  • इंजन : 4.6 लीटर वी8 बाई-टर्बो पेट्रोल मोटर
  • पावर : 455hp
  • टॉर्क : 700nm
  • गियरबॉक्स : 9 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन
  • टॉप स्पीड : 250km/h

ऑटो जगत की बड़ी ख़बरों के लिये यहां क्लिक करें