क्यों खरीदी जाए मारुति इग्निस? जानें इससे जुड़ी 10 बातें
मारूति सुज़ुकी की छोटी क्रॉसओवर कार इग्निस का लंबे से बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है। इस कार में कई ऐसे फीचर होंगे जो पहली बार कंपनी देने वाली है
नई दिल्ली: मारूति सुज़ुकी की छोटी क्रॉसओवर कार इग्निस का लंबे से बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है। इस कार में कई ऐसे फीचर होंगे जो पहली बार कंपनी देने वाली है। इग्निस ना सिर्फ अभी तक आई मारूति कारों से अलग होगी, बल्कि यह भविष्य में आने वाली मारूति कारों में होने वाले बदलाव की झलक भी देगी।
अगर आपके मन में भी इग्निस खरीदने का विचार चल रहा है तो यहां हम लाए हैं इस कार से जुड़ी ऐसे 10 बातें जिनसे शायद आप अभी तक अनजान होंगे... तो बढ़ते हैं आगे और जानते हैं इस नई कार के बारे में...
नया और कम वज़नी प्लेटफॉर्मइग्निस कंपनी का पहला प्रोडक्ट है, जिसे एकदम नए प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। स्विफ्ट वाले प्लेटफॉर्म के मुकाबले यह कम वजनी लेकिन काफी मजबूत है। स्विफ्ट वाले प्लेटफॉर्म पर ही डिजायर और अर्टिगा बनी है। कम वजनी प्लेटफॉर्म से ज्यादा माइलेज़ तो मिलेगा ही, साथ ही साथ ये काफी लचीला भी है, इस पर भविष्य में दूसरी कारें भी तैयार हो सकती हैं।
मारूति अपनी कारों को जल्द लागू होने वाले कड़े सुरक्षा मानकों के हिसाब से तैयार कर रही है। इग्निस इस मामले में काफी आगे है। इसे ऐसे डिजायन किया गया है कि टक्कर होने पर पैदल यात्री को कम नुकसान हो। इग्निस में ड्यूल एयरबैग्स, एबीएस और आईसोफिक्स स्टैंडर्ड मिलेंगे।
इग्निस में फुल एलईडी प्रोजेक्टर हैडलैंप्स मिलेंगे। प्रोजेक्टर लैंप्स, लो और हाई दोनों बीम पर काम करेंगे, इन में एलईडी लाइटों से रोशनी आएगी। खास बात ये है कि इस सेगमेंट और इस से दो सेगमेंट ऊपर की किसी कार में यह फीचर उपलब्ध नहीं है। इन के अलावा इग्निस में डे-टाइम रनिंग एलईडी लाइटें भी मिलेंगी। फॉग लैंप्स तो होंगे ही।
ग्राउंड क्लियरेंस
खराब रास्तों और ऊबड़-खाबड़ सड़कों पर इग्निस आपको पूरा भरोसा देगी। इसका ग्राउंड क्लियरेंस 180 एमएम का है। रोजमर्रा के इस्तेमाल में इसे आप आराम से चला सकते हैं।
मारूति सुजुकी इस में सिर्फ 15 इंच के टायर देगी। इग्निस के अलॉय व्हील का डिजायन भी नया होगा। यह डिजायन किसी भी मारूति कार के टायरों के डिजायन से अलग होगा। इग्निस में 175/65 आर15 साइज के टायर मिलेंगे।
कस्टमाइजेशन की सुविधाब्रेज़ा की तरह इग्निस में भी मनमुताबिक कस्टमाइजेशन की सुविधा मिलेगी। इस में ब्लू बॉडी पेंट के साथ व्हाइट या ब्लैक रूफ या फिर रेड बॉडी पेंट के साथ ब्लैक रूफ का विकल्प मिल सकता है। कंपनी इसके लिए भी आई क्रिएट कस्टमाइजेशन पैकेज़ ला सकती है।
बूट स्पेस
इग्निस में 270 लीटर का बूट स्पेस मिलेगा, पिछली सीटों 60:40 के अनुपात में फोल्ड कर बूट स्पेस को बढ़ाया जा सकता है। हालांकि इस का बूट स्पेस थोड़ा गहराई वाला है।
प्रीमियम फीचर्सकंपनी इग्निस को प्रीमियम कार के तौर पेश करेगी, इस के टॉप वेरिएंट में ये फीचर मिल सकते हैं।
- एलईडी हैडलैंप्स
- एलईडी डीआरएलएस
- क्रोम फिनिशिंग वाले फॉगलैंप्स
- फ्रंट ग्रिल पर क्रोम फिनिशिंग
- बॉडी पर ब्लैक क्लैडिंग
- टर्न इंडीकेचर वाले बाहरी शीशे
- ब्लैक ए और बी पिलर
- की-लैस एंट्री और पुश स्टार्ट/स्टॉप बटन
- रियर पार्किंग सेंसर
- रियर डिफॉगर, वाइपर और वॉशर
- इंटीरियर में ब्लैक आईवरी ट्रिम्स
- एसी वेंट्स पर कार्बन फाइबर जैसा ट्रीटमेंट
- हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट
- अंदर से ही फोल्ड और सेट होने वाली बाहरी शीशे
- म्यूजिक और टेलीफोन कंट्रोल वाला नया स्टीयरिंग व्हील
- क्लाइमेट कंट्रोल एसी
- 7- इंच का टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम, मिररलिंक, एपल कारप्ले, एंड्रॉयड ऑटो और नेविगेशन सपोर्ट के साथ
- मल्टी इंफॉर्मेशन डिस्प्ले, जिस में बाहर के तापमान, समय, ट्रिपमीटर, लो फ्यूल वार्निंग इंडीकेटर, फ्यूल लेवल और इंस्टेंट फ्यूल इकोनॉमी की जानकारी मिलेगी
रियर पार्किंग कैमरा, बलेनो जैसे यूवी कट ग्लास और लैदर अपहोल्स्ट्री।इंजन और ट्रांसमिशन
इग्निस में बलेनो वाले ही पेट्रोल और डीज़ल इंजन आएंगे। इस में 5-स्पीड मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स का विकल्प मिलेगा। पेट्रोल इंजन में 1.2 लीटर का वीवीटी इंजन होगा और डीज़ल में 1.3 लीटर का डीडीआईएस इंजन मिलेगा। तो ये थी इग्निस से जुड़ी कई दिलचस्प जानकारियां, ये सभी फीचर इग्निस के किस-किस वेरिएंट में मिलेंगे इसके लिए करना होगा इसकी लॉन्चिंग का इंतजार।
Source: Cardekho.com