एक लीटर में 500 किलोमीटर चलती है यह बाइक
पेट्रोल और डीजल की कीमत में उतार-चड़ाव लगातार बरकरार है ऐसे में जेब पर काफी असर पड़ता है 4 व्हीलर्स को छोड़ कर अगर टू-व्हीलर की ही बात करें तो एक बाइक एक लीटर में ज्यादा से ज्यादा
नई दिल्ली। पेट्रोल और डीजल की कीमत में उतार-चड़ाव लगातार बरकरार है ऐसे में जेब पर काफी असर पड़ता है 4 व्हीलर्स को छोड़ कर अगर टू-व्हीलर की ही बात करें तो एक बाइक एक लीटर में ज्यादा से ज्यादा 100 किमी की माइलेज दे सकती है। लेकिन आपको जानकर आश्चर्य होगा की एक बाइक ऐसी भी है एक लीटर में 500किमी का सफ़र तय कर सकती है। ब्राजील के एक पब्लिक ऑफिसर रिकार्डो अजेवेडो ने ऐसी बाइक बनाई जो पानी से चलती है और इस बाइक में कुछ खूबियां काफी कमाल की भी हैं
1 लीटर में 500 किमी कैसे चलेगी?
इस बाइक की सबसे बड़ी खासियत यह है की इससे पर्यावरण को नुकसान की जगह फायदा मिलता है। इसका डिजाइन पानी और एक कार बैट्री से बनाया है। इसकी बैटरी से इलेक्ट्रिसिटी प्रोड्यूस होती है और पानी से हाइड्रोजन के मॉलिक्यूल्स को अलग कर देती है। एक पाइप के जरिए ये हाइड्रोजन इंजन में जाती है और उसे चलने के लिए पावर देती है।
इस बाइक का नाम T पावर H20 रखा गया है जो अपनी बेहतरीन माइलेज के लिए जानी जाती है इसकी माइलेज के लिए किसी ख़ास, मिनरल या शुद्ध पानी की जरूरत नहीं होती है। इस बाइक को नदी के मैले और अशुद्ध पानी से भी चला सकते हैं। एक लीटर में 500 किमी का सफ़र तय करने वाली यह बाइक वाकई किसी अजूबे से कम नहीं है। इस तरह के प्रयास हम सब के लिए एक बेहतर विकल्प साबित होंगे और जिस तरह से फ्यूल के लिमिटेड सोर्स है और जिनका खत्म होना तय है। ऐसे में आने वाला समय ई-बाइक या इस तरह के पानी से चलने वाली गाड़ियों का होगा।