Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महीने भर के अंदर कटा 38.39 लाख लोगों का चालान, 577 करोड़ रुपये की हुई कमाई

    By Shridhar MishraEdited By:
    Updated: Sat, 23 Nov 2019 06:00 AM (IST)

    नए मोटर व्हीकल एक्ट के लागू होने के बाद ट्रैफिक पुलिस ने 3839406 लोगों का ट्रैफिक चालान काटा है जिससे करीब 577 करोड़ रुपये की कमाई हुई है

    महीने भर के अंदर कटा 38.39 लाख लोगों का चालान, 577 करोड़ रुपये की हुई कमाई

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। नया मोटर व्हीकल एक्ट भारत में 1 सितंबर 2019 से लागू हुआ था। इस कानून को सड़क हादसों (Road Accident) में होने वाली मौतों को कम करने के लिए लाया गया था। इस कानून के लागू होने के बाद से ट्रैफिक नियमों को तोड़ने पर लोगों को 10 गुना तक ज्यादा चालान भरना पड़ा है। हालांकि, कई राज्यों में यह लागू नहीं हो तो वहीं, कई राज्य की सरकारों ने ट्रैफिक चालान का राशि घटा दी। ऐसे में इस कानून के बाद क्या अंतर आया है इसको लेकर केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने लोकसभा में एक आंकड़ा पेश किया। इसमें बताया गया है कि Motor Vehicles (Amendment) Act, 2019 के लागू होने के बाद से अब तक में कुल 38,39,406 लोगों के ट्रैफिक पुलिस ने चालान काटे हैं, जिससे करीब 577 करोड़ रुपये की कमाई हुई है। इस आंकड़ों में राज्य शासित और केंद्र शासित राज्य दोनों शामिल हैं। हालांकि, इनमें उन राज्यों का आंकड़ा शामिल नहीं है जहां यह कानून अब तक लागू नहीं किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नए मोटर व्हीकल संसोधन एक्ट, 2019 के लागू होने के बाद से कई राज्यों में सड़क हादसों में मरने वाले लागों के आकड़े में भी कमी आई है। नीचे इन राज्यों के नाम शामिल हैं।

    Kerala में 2.1% फीसदी कम हुईं मौतें

    • सितंबर-अक्टूबर 2019 में सड़क हादसों में कितनी मौते हुईं- 314
    • सितंबर-अक्टूबर 2018 में सड़क हादसों में कितनी मौते हुईं थी- 321
    • सड़क हादसों में होने वाली मौतों में कितने फीसदी की आई कमी- 2.1%

    उत्तर प्रदेश में 2.1% फीसदी कम हुईं मौतें

    • सितंबर-अक्टूबर 2019 में सड़क हादसों में कितनी मौते हुईं- 1,355
    • सितंबर-अक्टूबर 2018 में सड़क हादसों में कितनी मौते हुईं थी- 1,503
    • सड़क हादसों में होने वाली मौतों में कितने फीसदी की आई कमी- 9.8%

    बिहार में 10.5% कम हुईं मौतें

    • सितंबर-अक्टूबर 2019 में सड़क हादसों में कितनी मौते हुईं- 411
    • सितंबर-अक्टूबर 2018 में सड़क हादसों में कितनी मौते हुईं थी- 459
    • सड़क हादसों में होने वाली मौतों में कितने फीसदी की आई कमी- 10.5%

    गुतरात में 13.8% कम हुईं सड़क हादसों में मौतें

    • सितंबर-अक्टूबर 2019 में सड़क हादसों में कितनी मौते हुईं- 480
    • सितंबर-अक्टूबर 2018 में सड़क हादसों में कितनी मौते हुईं थी- 557
    • सड़क हादसों में होने वाली मौतों में कितने फीसदी की आई कमी- 13.8%

    उत्तराखंड में कितनी घटी मरने वालों की संख्या

    • सितंबर-अक्टूबर 2019- 61
    • सितंबर-अक्टूबर 2018- 78

    हरियाणा में कितनी घटी मरने वालों की संख्या

    • सितंबर-अक्टूबर 2019- 438
    • सितंबर-अक्टूबर 2018- 497

    चंडीगढ़ में कितनी घटी मरने वालों की संख्या

    • सितंबर-अक्टूबर 2019- 2
    • सितंबर-अक्टूबर 2018- 8

    पुदुचेरी में कितनी घटी मरने वालों की संख्या

    • सितंबर-अक्टूबर 2019- 9
    • सितंबर-अक्टूबर 2018- 13

    छत्तीसगढ़ में 4.1 लोगों की ज्यादा हुई सड़क हादसों में मौत

    • सितंबर-अक्टूबर 2019- 305
    • सितंबर-अक्टूबर 2018- 293