अमेरिका ने अपना नया राष्ट्रपति चुन लिया है। डोनाल्ड ट्रम्प बन गये है अमेरिका के नये राष्ट्रपति। वह अगले साल जनवरी में अपना पदभार संभालेंगे।
By Bani KalraEdited By: Updated: Fri, 11 Nov 2016 11:35 AM (IST)
नई दिल्ली:अमेरिका ने अपना नया राष्ट्रपति चुन लिया है। डोनाल्ड ट्रम्प बन गये है अमेरिका के नये राष्ट्रपति। वह अगले साल जनवरी में अपना पदभार संभालेंगे। अमेरिकी राष्ट्रपति की सुरक्षा बेहद जरूरी होती है इसलिए उसके लिए एक बेहद ख़ास कार पर काम किया जा रहा है, जिसकी जिम्मेदारी जनरल मोटर्स को दी गई है जिसके लिए कंपनी को 15 मिलियन डॉलर (करीब 100 करोड़) का फंड जारी किया गया है।
अमेरिकी राष्ट्रपति के लिए ‘बीस्ट’ नाम की इस ख़ास कार पर काम किया जा रहा है जोकि दुनिया की सबसे सुरक्षित और बेहतरीन कार मानी जाती है। इतना ही नहीं सुरक्षा को लेकर इस कार में कई जबरदस्त बेहतरीन सुरक्षा तकनीक का समावेश होता है। आपको बता दें की व्हाइट हाउस में 12 कारों को शामिल किया जाता है और हर कार को बनाने में 1.5 मिलियन डॉलर (करीब 10 करोड़ रुपये) की रकम खर्च होती है।
यह भी पढ़े: नए इंजन के साथ बजाज ने लॉन्च की ये नई पॉवर बाइक
क्या है कार की खासियत 1.कार के टायरों को 'केवलार' कोटेड बनाया गया है जिसकी वजह से टायर पंचर नहीं होते। अगर पंचर हो भी जाएं तो टायरों के स्टील रिम को इतना मजबूत बनाया गया है कि कार आराम से चल सकती है।
2.कार की विंडो 5 इंच मोटी है व पूरी तरह से बुलेट प्रूफ है। 3.कार के दरवाजे 8 इंच मोटे होते है साथ ही काफी सुरक्षित भी।
4.अगर कभी कैमिकल अटैक की स्थिति आ जाए तो कार में ऐसा सिस्टम लगा होता है जो कार को पूरी तरह से सील कर देता और कार में बैठे लोगों को कोई नुकसान नहीं होता। 5.कार अगले हिस्से में इन्फ्रा रेड कैमरा लगा हुआ है। 6.गोलियों और नुकीले हथियारों के हमले से भी पर कोई असर नही होता और कार चलती की रहती है। 7.यह कार पूरी तरह बुलेटप्रूफ और ग्रेनेड प्रूफ है। धमाके होने पर भी कार में बैठे लोगों को कोई नुकसान नहीं होगा। 8.कार कई तरह के खतरनाक हथियारों से लैस है जिनकी मदद से किसी भी स्थिति से निपटा जा सकता है 9.कार को बनाने में 1.5 मिलियन डॉलर (करीब 10 करोड़ रुपये) की रकम खर्च होती है। 10.इस कार में लगा होता है 6.5 लीटर का डीजल इंजन। 11.कार की लम्बाई 18 फिट और उंचाई 5.10 इंच होती है। 12.सिर्फ 15 सेकंड्स 0-100 की रफ़्तार पकड़ लेती है। 13.सिर्फ ड्राईवर साइड विंडो खुलती है वो भी केवल 3 इंच तक। 14.फ्यूल टैंक कभी ब्लास्ट नहीं होता। 15.कार के अन्दर एक सेटेलाइट फ़ोन की भी सुविधा होती है।
ऑटो जगत की हर बड़ी खबर के इए यहां क्लिक करें