Move to Jagran APP

तो इसलिए बजाज ऑटो ने बंद किया पल्सर का प्रोडक्शन

बजाज ऑटो ने अपनी पॉपुलर बाइक पल्सर एस200 और एस150 (एडवेंचर स्पोर्ट) के प्रोडक्शन को अस्थाई तौर पर बंद कर दिया है

By ankit.dubeyEdited By: Updated: Mon, 14 Nov 2016 07:29 PM (IST)

नई दिल्ली: बजाज ऑटो ने अपनी पॉपुलर बाइक पल्सर एस200 और एस150 (एडवेंचर स्पोर्ट) के प्रोडक्शन को अस्थाई तौर पर बंद कर दिया है। कंपनी इन दोनों बाइक्स को अब BSIV इंजन के साथ उतारेगी। इसी के चलते कंपनी के डीलरशिप ने भी इन दोनों बाइक की बुकिंग बंद कर दी है। माना जा रहा है इन बाइक्स की डिलिवरी धनतेरस के बाद ही रोक दी थी।

इस साल कंपनी ने अब तक पल्सर रेंज की तीन बाइक के प्रोडक्शन को बंद किया है। लेकिन कंपनी ने इन दोनों बाइक्स के बारे में साफ कह दिया है कि इन बाइक्स का प्रोडक्शन मार्केट में फिर से नई सीरीज़ से साथ शुरू किया जायेगा। बजाज एस150 और एस 200 को साल 2015 में लॉन्च किया गया था। इन दोनों बाइक्स को मार्केट से अच्छा रिस्पांस भी मिला। पल्सर एस200 ने बाज़ार में पल्सर 200NS (नेकेड स्पोर्ट) को रिप्लेस किया था।

कंपनी जल्द ही 2017 पल्सर 150 और 180 को लॉन्च करने जा रही है। इन दनों बाइक्स को BSIV इंजन के साथ उतारा जायेगा। इसके साथ ही कंपनी अब तक की सबसे बेहतरीन बाइक बजाज क्राटोस400 को भी इस साल के अंत तक लॉन्च करने जा रही है। बजाज क्राटोस 400 में 373.2 सीसी, सिंगल-सिलिंडर इंजन लगा होगा जो 35 बीएचपी का पावर देगा। इस बाइक को कंपनी के ट्रेडमार्क ट्रिपल-स्पार्क टेक्नोलॉजी से भी लैस किया जाएगा। बाइक के इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया गया है।