बीएमडब्ल्यू की 3 सीरीज ग्रान टूरिजमो लॉन्च, सेकेंडों में पकड़ लेगी 100 किमी की रफ्तार, जानिए कीमत
जर्मनी की लग्ज़री कार निर्माता कंपनी बीएमडब्ल्यू ने 3-सीरीज ग्रां टूरिज़्मो (जीटी) फेसलिफ्ट को भारत में लॉन्च कर दिया है
नई दिल्ली: जर्मनी की लग्ज़री कार निर्माता कंपनी बीएमडब्ल्यू ने 3 सीरीज ग्रान टूरिजमो (जीटी) को भारत में लॉन्च कर दिया है। इसकी दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 43.30 लाख रुपए से 47.50 लाख रुपये है। बीएमडब्ल्यू की 3 सीरीज ग्रान टूरिजमो पेट्रोल और डीज़ल दोनों वेरिएंट में उपलब्ध है।
भारत में बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज ग्रान टूरिजमो तीन कारों को टक्कर देगी। इनमें ऑडी की ए4, मर्सिडीज़-बेंज सी-क्लास और जगुआर की एक्सई शामिल हैं।
पिछले मॉडल के मुकाबले इस कार का लुक
- कंपनी ने बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज ग्रान टूरिजमो के डिज़ायन पर ज्यादा जोर नहीं दिया। इसके आगे की तरफ एलईडी हैडलैंप्स के साथ डीआरएल को जोड़ा गया है। बाकी आगे का डिज़ाइन पहले जैसा ही है।
इंजन में क्या है खास?
- नई बीएमडब्ल्यू 3-जीटी को पेट्रोल और डीज़ल दोनों वेरिएंट में उतारा गया है।
कैबिन और फीचर्स भी हैं दमदार
- कंपनी ने केबिन को बीएमडब्ल्यू की 3-सीरीज सेडान जैसा ही रखा गया है।
बीएमडब्ल्यू 3जीटी के वेरिएंट और उनकी कीमत
1. 320डी स्पोर्ट लाइन - 43.30 लाख रुपये