अब बीएमडब्ल्यू ने क्यों वापस मंगवाई 1.54 लाख कारें?
जर्मनी लग्ज़री कार निर्माता कंपनी बीएमडब्ल्यू ने यूएस से 1,36,188 कारें और कनाडा से 18,284 कारें वापस मंगवाई हैं। ये सभी कारें रजिस्टर्ड थीं।
By Bani KalraEdited By: Updated: Tue, 01 Nov 2016 01:17 PM (IST)
नई दिल्ली: जर्मनी लग्ज़री कार निर्माता कंपनी बीएमडब्ल्यू ने यूएस से 1,36,188 कारें और कनाडा से 18,284 कारें वापस मंगवाई हैं। ये सभी कारें रजिस्टर्ड थीं। कंपनी ने यह कदम फ्यूल पंप में आई खराबी के चलते उठाया है। कंपनी के मुताबिक अभी तक इस खराबी के चलते कोई हताहत होने की खबर नहीं आई है। रिपोर्ट के मुताबिक यह खराबी यूएस में 88 फीसदी रजिस्टर्ड वाहनों में है। वापस मंगवाई गई सभी कारों को फ्री में टेस्ट और ठीक किया जायेगा और यानी ग्राहकों से कोई शुल्क नहीं लिया जायेगा।
इन कारों को किया गया है री-कॉल
- 2007-2011 X5
- 2008-2011 X6
- 2010-2011 X6 ACTIVEHYBRID
- 2010-2011 5-Series Gran Turismo
- 2011-2012 528i
- 2011-2012 535i
- 2011-2012 550i
- 2012 640I
- 2012 650I
यह भी पढ़े: यह कार 3 सेकंड में पकड़ लेगी 100 किमी की रफ्तार
रीकॉल का ये मामला कोई पहली बार नहीं हुआ है, बीएमडब्ल्यू से पहले भी कई ऑटो कंपनियां गाड़ियों को री-कॉल कर चुकी हैं। कंपनी ने उन सभी ग्राहकों को सूचित कर दिया है जिनकी कारो में खराबी पायी गयी है और जिन ग्राहकों के पास कंपनी की तरफ से कोई सूचना नहीं मिल पाई है वो अपने नजदीकी डीलरशिप के पास जाकर संपर्क कर सकते है। डीलर्स ख़राब कारों के फ्यूल पंप को री-प्लेस करेंगे जिसके लिए कुछ घंटे का समय लगेगा।