इस दिन होगी शेवरले इसेंशिया लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
शेवरले अपनी नई सब-फोर-मीटर कॉम्पैक्ट सेडान इसेंशिया को 2017 के शुरूआत में लॉन्च कर सकती है
नई दिल्ली: शेवरले अपनी नई सब-फोर-मीटर कॉम्पैक्ट सेडान इसेंशिया को 2017 के शुरूआत में लॉन्च कर सकता है। कंपनी ने इस कार को सबसे पहले 2016 में हुए ऑटो एक्सपो में दिखाया था। इस कार का अपने सेगमेंट में मुकाबला पहले से मौजूदा मारूति स्विफ्ट डिज़ायर, टाटा ज़ेस्ट और फोक्सवैगन एमियो से होगा।
शेवरले ने सब-फोर-मीटर सेडान का प्रोजेक्ट 2013 में शुरू कर दिया था। यह कार बीट की नेक्स्ट जनरेशन होगी। माना जा रहा है कंपनी इस कार की अनुमानित कीमत 4.5 लाख रुपये से लेकर 6.5 लाख रुपये के बीच रख सकती है।
इसे भी पढ़ें:- भारत में सबसे ज़्यादा बिकने वाली टॉप 10 कारों में 6 मारुति की शामिल
पावर स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इस कार में 1.0-लीटर डीज़ल इंजन और 1.2-लीटर का पेट्रोल इंजन दिए जाने की संभावना है। यही इंजन कंपनी की हैचबैक बीट में भी उपलब्ध है। इसे नई बीट के प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। कार का फ्रंट एकदम नया है। हालांकि पीछे से कार वैसी ही नजर आती है जैसा डिजायन आमतौर पर कॉम्पैक्ट सेडान में देखने को मिलता है। इस कार के इंटीरियर के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं मिली है, फिर भी उम्मीद की जा रही है कि इसमें काफी चीजें बीट से मिलती-जुलती हो सकती हैं। केबिन में भी बीट की झलक देखने को मिल सकती है।
इसे भी पढ़ें:- सामने आया स्कोडा रेपिड का नया अवतार, जानें खूबियां