होंडा की इस कार की माइलेज जानकर दंग रह जायेंगे आप
जापानीज़ कंपनी होंडा अब ऐसी कार लेकर आ रही है जिसका माइलेज बेहद जबरदस्त है
नई दिल्ली: जापानीज़ कंपनी होंडा अब ऐसी कार लेकर आ रही है जिसका माइलेज बेहद जबरदस्त है। सभी ऑटोमोबाइल कंपनियां अब ईको फ्रेंडली कारें बनाने की दिशा में हाईड्रोजन फ्यूल की तकनीक पर तेजी से काम कर रही हैं। इसी दिशा में होंडा ने अब हाइड्रोजन इलेक्ट्रिक मोटर फीचर के साथ नई कार होंडा एफसीएक्स क्लैरिटी बाजार उतारी है। होंडा अमेरिका में ईको फ्रेंडली कार की बढ़ती डिमांड को देखते हुये यह कार इस साल के अंत तक कैलिफोर्निया में उतार सकती है। हालांकि यह कार इस वक्त अमेरिका के कैलिफोर्निया में किराये पर मिल रही है।
होंडा के मुताबिक यह कार उन लोगों के लिये ही उपलब्ध होगी जो हाइड्रोजन फ्यूल पंप स्टेशन के 16km तक के दायरे में रहते या काम करते हो। हालांकि कंपनी ने अपनी इस कार की कीमत का खुलासा नहीं किया है लेकिन इसकी अनुमानित कीमत 60 हजार यूएस डॉलर (करीब 40 लाख रुपये) बताई जा रही है। शुरुआती तौर पर कंपनी इसे एक महीने के किराये पर 500 यूस डॉलर (करीब 33 हजार रुपये) में दे रही है।
इसे भी पढ़ें:- अब बीएमडब्ल्यू ने क्यों वापस मंगवाई 1.54 लाख कारें?
हाइड्रोजन फ्यूल से चलने वाली होंडा एफसीएक्स की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह कार एक बार टैंक फुल करने पर 589 किलोमीटर्स का माइलेज देगी। होंडा की यह कार अपनी सेगमेंट में टोयोटा की मिराई फ्यूल सेल (502 किमी.) और हुडई की टूसो फ्यूल सेल (426 किमी.) को टक्कर देगी।
इसे भी पढ़ें:- निसान की इस कार का इंतजार खत्म, 3 सेकंड में पकड़ लेगी 100 किमी की रफ्तार