Move to Jagran APP

दो नहीं चार टायर्स से चलती है यह बाइक, रफ्तार जानकर दंग रह जाएंगे आप

लुडोविक लाज़ारेथ LM 847 में 4.7 लीटर मैसेटरी वी8 इंजन लगा है जो बेहद पावरफुल इंजन माना जाता है

By ankit.dubeyEdited By: Updated: Tue, 15 Nov 2016 01:08 PM (IST)

नई दिल्ली: लग्ज़री स्पोर्ट्स और क्रूज़र बाइक्स तो आपने बहुत देखी होंगी लेकिन बाज़ार में एक ऐसी बाइक सामने आई है जिसके सामने महंगी से महंगी स्पोर्ट्स बाइक भी फीकी पड़ जाये। लुडोविक लाज़ारेथ LM 847 नाम की यह सुपर बाइक दिखने में जितनी आकर्षक है, चलने में भी हवा से बातें करती है। इस बाइक की सबसे बड़ी खास बात यह है कि इसमें दो नहीं चार टायर लगे हैं। बाइक में 4.7 लीटर मैसेटरी वी8 इंजन लगा है जो बेहद पावरफुल इंजन माना जाता है। इस बाइक की टॉप स्पीड 340 किमी है।

इस बाइक में 4700CC का इंजन लगा है जो 470hp ऑड हॉर्स पावर से साथ 620nm का टॉर्क देगा। यह इंजन सिंगल स्पीड विस्कस क्लच ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन से लैस है। आपको बता दें विस्कस सिस्टम इंजन को और भी ज्यादा पावर देने के लिये होता है। जिसके बाद यह बाइक रफ्तार में फरारी को भी पीछे छोड़ सकती है। कंपनी ने इस बाइक को जेनेवा मोटर्स शो 2016 में पेश किया था।

बाइक में ABS और फ्रंट टायर्स में डुअल 420mm पिस्टन डिस्क और बुएल स्टाइल रिम माउंटेड ब्रेक लगा है।

यह मॉन्स्टर बाइक 2.6 मीटर लंबी है और इसका वजन 400 किलोग्राम है।

बाइक की चैसी को पोलिमर और कार्बन फाइबर से तैयार किया गया है।

फ्रंट में कंपनी ने LED हैडलैंप्स लगाये हैं जिसके वजह से रात के समय मीलों दूर तक देख सकते हैं।

कंपनी ने अभी इस बाइक की कीमत का खुलासा नहीं किया है।