Move to Jagran APP

महिंद्रा ने खरीदे ये दो बड़े ब्रांड, बाइक्स पर होगा ज्यादा फोकस

भारत की दिग्गज मोटर वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपनी टू-व्हीलर्स बिज़नेस को बढ़ाने के लिये ब्रिटेन के मोटरसाइकिल ब्रैंड BSA और JAVA को खरीद लिया है

By ankit.dubeyEdited By: Updated: Tue, 01 Nov 2016 09:27 AM (IST)

नई दिल्ली: भारत की दिग्गज मोटर वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपनी टू-व्हीलर्स बिज़नेस को बढ़ाने के लिये ब्रिटेन के मोटरसाइकिल ब्रैंड BSA और JAVA को खरीद लिया है। कंपनी के मुताबिक बीएसए और जावा जैसे ब्रांड्स के जरिये टू-व्हीलर्स मार्किट में अपनी दखल मजबूत करेगी।

महिंद्रा के मुताबिक ये दोनों ब्रांड ऐतिहासिक मूल्य रखते हैं तथा विश्व के कई हिस्सों में इन ब्रांड्स की पहचान है। जहां बीएसए की अंतरराष्ट्रीय लोकप्रियता उसे बेहतर ब्रांड बनाती है वहीं जावा देश में ग्राहकों की पसंदीदा होने के कारण घरेलू बाजार में अलग पहचान बनाती है।

इसे भी पढ़ें:- रतन की यह कार चलेगी एक लीटर में 100 किमी

महिंद्रा ने 28 करोड़ रुपये में बीएसए का अधिग्रहण किया है। आपको बता दें कि इससे पिछले साल महिंद्रा ने पूजॉ मोटरसाइकिल ब्रैंड खरीदा था। बीएसए ब्रैंड को क्लासिक लिजेंड्स (CLPL) ने खरीदा है, जो महिंद्रा की सहायक कंपनी है। इस कंपनी में महिंद्रा के 60 फीसदी शेयर हैं। नवंबर के बाद कंपनी अपनी आने वाली बाइक्स में इन ब्रांड्स को इस्तेमाल कर सकती है।

इसे भी पढ़ें:- हुंडई अगले साल ला रही है ये 11 बेहतरीन कारें

गौरतलब है कि महिंद्रा ने मिर्ज्या के साथ मिलकर अपनी सेंचुरो का स्पेशल एडिश सेंचुरो मिर्ज्या को लॉन्च किया था। वहीं महिंद्रा ने एक सुपर बाइक मोजो के टुअरर एडिशन को भी लॉन्च किया था, जिसकी दिल्ली एक्स शोरूम कीमत 1.89 लाख रुपये है। कंपनी ने टुअरर एडिशन लंबी दूरी की यात्रा के लिये कई एक्सेसरीज लगाई हैं। पिछले साल दिवाली के मौके पर महिंद्रा ने अपने पॉपुलस स्कूटर का स्पेशल एडिशन लॉन्च किया था। जिसकी कीमत 50 हजार और माइलेज 63 कीमी प्रति लीटर है।

इसे भी पढ़ें:- BMW की सवारी कीजिये सिर्फ 20 रूपये में