9 नवंबर को आ रही हैं ये हवा से बात करने वाली मर्सिडीज़ कारें, जानें कीमत
जर्मनी की लग्ज़री कार निर्माता कंपनी मर्सिडीज़ बेंज़ दो शानदार मॉडलों को भारत में 9 नवंबर को लॉन्च करने वाली है
नई दिल्ली: जर्मनी की लग्ज़री कार निर्माता कंपनी मर्सिडीज़ बेंज़ दो शानदार मॉडलों को भारत में 9 नवंबर को लॉन्च करने वाली है। ये कारें सी-क्लास कैब्रियोलेट और एस-क्लास कैब्रियोलेट होंगी। सी-क्लास कैब्रियोलेट की कीमत 60 लाख रूपये और एस-क्लास कैब्रियोलेट के दाम दो करोड़ रूपये के करीब होंगे। सी-क्लास कैब्रियोलेट और एस-क्लास कैब्रियोलेट में काफी फीचर्स देखने को मिलेंगे। इसके साथ ही दोनों के इंजन भी काफी दमदार हैं।
सी-क्लास कैब्रियोलेट के फीचर्स और पावर स्पेसिफिकेशन:-
- सी-क्लास के फीचर्स की बात करें तो यह रेग्युलर सी-क्लास का ही कन्वर्टेबल वर्ज़न होगी। इसकी सॉफ्ट टॉप छत को कभी भी खोला जा सकेगा।
- सी-क्लास कैब्रियोलेट में जीएलसी-300 वाला 2.0 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन मिलेगा। यह इंजन 241ps की पावर के साथ और 370nm टॉर्क जनरेट करेगा।
- यह इंजन 9-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जुड़ा होगा।
- कार का केबिन मौजूदा सी-क्लास जैसा ही प्रीमियम और लग्ज़री फीचर से लैस होगा।
- इसकी छत को 50 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पर 20 सेकंड में फोल्ड किया जा सकेगा।
इसे भी पढ़ें:- व्हीकल ऑक्शन के लिये महिंद्रा ने लॉन्च किया नया प्लैटफार्म
एस-क्लास कैब्रियोलेट का पावर स्पेसिफिकेशन:-
- एस-क्लास कैब्रियोलेट की बात करें तो यह एस-500 पर बनी होगी।
- इसमें 4.7 लीटर का वी-8 इंजन मिलेगा। यह इंजन 455ps की पावर के साथ 700nm का टॉर्क जनरेट करेगा।
- इसका इंटीरियर भी एस-क्लास जैसा अल्ट्रा प्रीमियम होगा। कंपनी के मुताबिक दोनों कैब्रियोलेट कारों को भारत में इंपोर्ट कर बेचा जाएगा।
इसे भी पढ़ें:- भारत में सबसे ज़्यादा बिकने वाली टॉप 10 कारों में 6 मारुति की शामिल