निसान GTR आज होगी लॉन्च, 3 सेकंड में पकड़ लेगी 100 किमी की रफ्तार
जापानी कंपनी निसान अब रफ्तार के शौकीनों के लिये अपनी मशहूर कार जीटी-आर को भारत में लॉन्च करने जा रही है
नई दिल्ली: जापानी कार निर्माता कंपनी निसान अब रफ्तार के शौकीनों के लिये अपनी मशहूर कार जीटी-आर को भारत में लॉन्च करने जा रही है। गॉडज़िला के नाम से मशहूर यह कार आज लॉन्च होने जा रही है। कंपनी इससे पहले इस कार को 9 नवंबर को लॉन्च करने जा रही थी। इसकी अनुमानित कीमत 2 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) बताई जा रही है।
निसान ने अपनी इस लग्ज़री कार को इस साल फरवरी में हुये ऑटो एक्सपो 2016 के दौरान पेश किया था। लेकिन जो मॉडल पेश किया गया था वह इसका पुराना मॉडल था, लेकिन अब कंपनी नई जीटी-आर लेकर आई है, लिहाजा भारत में भी 2017 जीटी-आर को लॉन्च किया जाएगा।
फीचर्स:-
- जीटीआर के नये अवतार में कई कॉस्टमेटिक बदलाव किये गये हैं।
- इन बदलावों में नये डिज़ायन का हुड, नया बंपर, वी-मोशन ग्रिल, अपडेटेड हैडलैंप, डे टाइम रनिंग लाइटों के साथ नये डिज़ायन के वाई स्पोक व्हील्स शामिल किये गये हैं।
- इसमें 8 इंच का नया टचस्क्रीन सिस्टम मिलेगा, जो कई जानकारी देगा।
- इसके अलावा इस में ऑडियो, कॉल और नेविगेशन की सुविधा भी मिलेगी।
पावर स्पेसिफिकेशन:-
- इंजन का बात करें तो इसमें 3.8 लाटर का 24 वॉल्व वाला वी-6 ट्विन टर्बोचार्ज इंजन मिलेगा।
- यह इंजन 565ps की पावर के साथ 637nm का टॉर्क जनरेट करेगा।
- इस कार को 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में महज़ 3 सेकंड का वक्त लगेगा।
- भारत में इस कार का प्रीमियम एडिशन उतारा जायेगा और इसे सीधे इंपोर्ट कर बेचा जायेगा।