7 नवम्बर को लॉन्च होगी रेनो की यह नई कार
भारतीय कार बाज़ार में अपनी धाक जमा चुकी रेनो की क्विड अब ऑटोमैटिक होने जा रही है जी हां 800cc इंजन और एक लीटर पेट्रोल इंजन के बाद अब कंपनी क्विड को ऑटोमैटिक
नई दिल्ली । भारतीय कार बाज़ार में अपनी धाक जमा चुकी रेनो की क्विड अब ऑटोमैटिक होने जा रही है जी हां 800cc इंजन और एक लीटर पेट्रोल इंजन के बाद अब कंपनी क्विड को ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ उतारने जा रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रेनो 7 नवम्बर को इसे लॉन्च करेगी और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स नए एक लीटर वाले पेट्रोल इंजन के साथ आएगा। जो की इसके टॉप -एंड वेरिएंट के साथ आएगा। इस कार का सीधा मुकाबला मारुति सुजुकी अल्टो K10 ऑटो गियर शिफ्ट से होगा।
ऑटोमैटिक क्विड की डिटेल्स- इंजन: 999 सीसी, 3-सिलिंडर इंजन
- पॉवर: 67 BHP
- टॉर्क: 91Nm
- माइलेज: 23.1 kmpl (अनुमानित)
- 5 स्पीड AMT(अनुमानित)
यह भी पढ़े: रेनो क्विड का पावरफुल अवतार लॉन्च, कीमत 3.83 लाख रुपये
फीचर्स के बात करें तो नई ऑटोमैटिक क्विड में AC, आगे वाली दो पावर विंडो, 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और डिजिटल स्पीडोमीटर शामिल है। छोटा-मोटा सामान रखने के लिए केबिन में कई स्टोरेज स्पेस मिलेगा साथ ही इसका बूट स्पेस पहले की तरह 300 लीटर का है।
रेनो ने हाल ही में क्विड को 1.0 लीटर इंजन में लॉन्च किया था जिसमे दो वेरिएंट आरएक्सटी और आरएक्सटी (ओ) शामिल थे। दोनों की कीमत 3,82,776 रुपये और 3,95,776 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है। पावरफुल क्विड अपने मौजूदा क्विड से 22,000 रुपये महंगी है।