टाटा मोटर्स को 848 करोड़ रुपये का हुआ मुनाफा, जाने कैसे ?
देश की ऑटोमोबाइल कंपनी टाटा मोटर्स को वित्त वर्ष 2017 की दूसरी तिमाही में 848 करोड़ रुपये मुनाफा हुआ है
मुंबई: देश की ऑटोमोबाइल कंपनी टाटा मोटर्स को वित्त वर्ष 2017 की दूसरी तिमाही में 848 करोड़ रुपये मुनाफा हुआ है। कंपनी ने ब्रिटेन, यूरोप, उत्तरी अमेरिका, चीन और अन्य वैश्विक बाजारों में अपनी ब्रिटिश इकाई जगुआर लैंड रोवर जेएलआर की शानदार बिक्री से यह मुनाफा कमाया है। आपको बता दें कि वित्त वर्ष 2016 की दूसरी तिमाही में टाटा मोटर्स को 1740.2 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था।
वित्त वर्ष 2017 की दूसरी तिमाही में टाटा मोटर्स की आय 6.94 फीसदी बढ़कर 67,000 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, वहीं बीते वित्त वर्ष (2016) की समान अवधि में टाटा मोटर्स की आय 62647.2 करोड़ रुपए रही थी। समीक्षाधीन अवधि में एकल आधार पर कंपनी की शुद्ध बिक्री 3.28 प्रतिशत घटकर 11,406 करोड़ रुपए रह गई, जो एक साल पहले समान तिमाही में 11,794 करोड़ रुपए थी।
वहीं साल दर साल आधार पर जुलाई-सितंबर तिमाही में टाटा मोटर्स का एबिटडा 6518.9 करोड़ रुपए से घटकर 6282.6 करोड़ रुपये रहा है। सालाना आधार पर दूसरी तिमाही में टाटा मोटर्स का एबिटडा मार्जिन 10.4 फीसदी से घटकर 9.4 फीसदी रहा है। मतलब समीक्षाधीन तिमाही में एकल आधार पर कंपनी का शुद्ध घाटा बढ़कर 631 करोड़ रुपए हो गया, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 289 करोड़ रुपए था।