टाटा मोटर्स ने रखा तीसरी बड़ी कंपनी बनने का लक्ष्य, उतारेगी नये मॉडल्स
घरेलू कंपनी टाटा मोटर्स ने कॉन्पैक्ट एसयूवी, प्रीमियम हैचबैक और एक्ज़क्यूटिव सेडान समेत नये वाहन उतारने की योजना बनायी है
नई दिल्ली: घरेलू कंपनी टाटा मोटर्स ने कॉन्पैक्ट एसयूवी, प्रीमियम हैचबैक और एक्ज़क्यूटिव सेडान समेत नये वाहन उतारने की योजना बनायी है। कंपनी इस तरह की योजना इसलिये बना रही है क्योंकि उसे 2019-20 तक मारुति सुजुकी और हुंडई के बाद तीसरी सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी बनने का लक्ष्य है।
टाटा मोटर्स के पास फिलहाल जितने मॉडल उपलब्ध हैं, वह पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट में 60 फीसदी तक कवर कर लेते हैं। फिलहाल कंपनी पाचवें स्थान पर है और वह अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में अंतर को छुपाने पर गौर कर रही है। इसके साथ ही कंपनी अपनी लागत में कमी लाने पर भी ध्यान दे रही है।
इसे भी पढ़ें:- रिव्यु: टाटा हेक्सा की फर्स्ट ड्राइव रिपोर्ट, जानिए खूबियां और कमियां
कंपनी का कहना है कि उसने अगले पांच साल के लिये उत्पाद योजना को अंतिम रूप दे दिया है। टाटा मोटर्स को बाज़ार में 60% की बजाये 100% तक अपनी मौजूदगी को बढ़ाना है। कंपनी के मुताबिक वह अगले साल हेक्सा एसयूवी पेश करने के साथ कंपनी में आयी तेजी से वृद्धि कर रहे खंड में अपनी स्थिति मजबूत करना चाहेगी। कंपनी के मुताबिक उसकी कई चीजें डेवलपमेंट के एडवांस स्टेीज में हैं। इसी वजह से कंपनी 2019-20 तक तीसरे नबर पर आने का लक्ष्य रख रही है।
इसे भी पढ़ें:- दिवाली धमाका 2 लाख रुपये तक के डिस्काउंट मिल रहे है इन गाड़ियों पर