Move to Jagran APP

कार की इस तकनीक को देखने के लिए लगी लम्बी लाइन

दुनिया भर में मशहूर इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी Tesla ने अपनी कार Tesla Model S में एक ऐसी लाजवाब खूबी को शामिल किया है जो वाकई खुश कर देने वाली है।

By Bani KalraEdited By: Updated: Tue, 08 Nov 2016 11:52 AM (IST)

नई दिल्ली(बनी कालरा) दुनिया भर में मशहूर इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी Tesla ने अपनी कार Tesla Model S में एक ऐसी लाजवाब खूबी को शामिल किया है जो वाकई खुश कर देने वाली है। जी फीचर की हम बात कर रहे हैं उसको लेकर कंपनी काफी समय से सोच-विचार में लगी हुई थी खासकर Tesla के सी.ई.ओ Elon Musk , और ताज़ा जानकारी के मुताबिक Tesla अब अपनी कार की छत में नई पैनोरमिक गिलास रूफ टेक्नोलॉजी देगी

यह भी पढ़े: आज लॉन्च होने जा रही है टोयोटा की फॉर्च्यूनर

और ग्लास रूफ को कार में लगाने से इसकी मौजूदा कीमत में एक बड़ा फर्क भी आएगा और ये फर्क $1,500 का है। कंपनी के अनुसार इस नई पैनोरमिक ग्लास रूफ से 98 प्रतिशत तक UV किरणों को ब्लॉक और 81 प्रतिशत तक गर्मी को कम किया जा सकेगा। जबकि इस टेक्नोलॉजी में स्मार्टफोन से कार के AC को भी कण्ट्रोल किया जा सकेगा है।

Tesla ने हाल ही में इन-हाउस गिलास टेक्नोलॉजी को भी विकसित किया है। जानकारों की माने तो Tesla सौलर पैनल से बनी इस कार अगले साल पेश कर सकती है। वैसे इस तरह की टेक्नोलॉजी भविष्य के लिए काफी बेहतर साबित होंगी। वैसे भी आने वाला कल अब इलेक्ट्रिक कारों का ही होगा।