कार की इस तकनीक को देखने के लिए लगी लम्बी लाइन
दुनिया भर में मशहूर इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी Tesla ने अपनी कार Tesla Model S में एक ऐसी लाजवाब खूबी को शामिल किया है जो वाकई खुश कर देने वाली है।
नई दिल्ली(बनी कालरा) दुनिया भर में मशहूर इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी Tesla ने अपनी कार Tesla Model S में एक ऐसी लाजवाब खूबी को शामिल किया है जो वाकई खुश कर देने वाली है। जी फीचर की हम बात कर रहे हैं उसको लेकर कंपनी काफी समय से सोच-विचार में लगी हुई थी खासकर Tesla के सी.ई.ओ Elon Musk , और ताज़ा जानकारी के मुताबिक Tesla अब अपनी कार की छत में नई पैनोरमिक गिलास रूफ टेक्नोलॉजी देगी
यह भी पढ़े: आज लॉन्च होने जा रही है टोयोटा की फॉर्च्यूनरTesla ने हाल ही में इन-हाउस गिलास टेक्नोलॉजी को भी विकसित किया है। जानकारों की माने तो Tesla सौलर पैनल से बनी इस कार अगले साल पेश कर सकती है। वैसे इस तरह की टेक्नोलॉजी भविष्य के लिए काफी बेहतर साबित होंगी। वैसे भी आने वाला कल अब इलेक्ट्रिक कारों का ही होगा।