Move to Jagran APP

टोयोटा अगले साल लॉन्च करेगी हाइड्रोजन से चलने वाली बस

जापान की ऑटोमोबाइल कंपनी टोयोटा अगले साल हाइड्रोजन से चलने वाली बस लॉन्च करने जा रही है

By ankit.dubeyEdited By: Updated: Tue, 25 Oct 2016 12:07 PM (IST)

नई दिल्ली: जापान की ऑटोमोबाइल कंपनी टोयोटा अगले साल हाइड्रोजन से चलने वाली बस लॉन्च करने जा रही है। कंपनी का कहना है कि यह बस इमरजेंसी में हाई पावर जेनरेटर का भी काम करेगी। दुनिया के कई शहरों में हाइड्रोजन से चलने वाली बसें हैं, लेकिन टोयोटा की यह बस सबसे अगल होगी।

इसे भी पढ़ें:- इस स्कूटर की कीमत है 9.40 लाख रुपये, जानिये किसने किया डिजाइन

टोयोटा ने हाल ही में ज़ीरो एमिशन फ्यूल सेल सेडान मिराई को लॉन्च किया है। कंपनी का कहना है कि वह हाइड्रोजन को भविष्य में उर्जा के महत्वपूर्ण स्रोत के रूप में देखती है। कंपनी के मुताबिक हाइड्रोजन से चलने वाली बसों का प्लैटफॉर्म मिराई की तुलना में ज़्यादा पावरफुल है। इस बस में 10 फ्यूल टैंक होंगे जिसमें उच्च दबाव पर 600 लीटर हाइड्रोजन आसानी से आ जायेगा। इस बस की ताकत 235kwh होगी जो टेस्ला मॉडल-एस बैटरी से लगभग तीन गुना ज़्यादा हो सकती है, जिसके कारण टोयोटा की यह बस जेनरेटर की तरह पावर सप्लाई करेगी।

इसे भी पढ़ें:- 9 नवंबर को आ रही हैं ये हवा से बात करने वाली मर्सिडीज़ कारें, जानें कीमत

टोयोटा ने टोक्यो में समर ओलंपिक 2020 से पहले हाइड्रोजन से चलने वाली 100 बसें बेचने का लक्ष्य रखा है। जापान की सरकार टोक्यो की परिवहन व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिये 6 अरब डॉलर का निवेश करने को तैयार है। जापान सरकार की इस योजना से टोयोटा को काफी लाभ पहुंचने की उम्मीद है।