फॉक्सवैगन की नई छोटी कार 235 किलोमीटर की रफ़्तार से चलती है
फॉक्सवैगन की सबसे पसंदीदा कार पोलो का नया अवतार पोलो जीटीआई जल्द ही भारतीय बाज़ार में लॉन्च हो सकती है।
नई दिल्ली: फॉक्सवैगन की सबसे पसंदीदा कार पोलो का नया अवतार पोलो जीटीआई जल्द ही भारतीय बाज़ार में लॉन्च हो सकती है। जानकारों के अनुसार इस कार का लॉन्च नवंबर में हो सकता है। पोलो जीटीआई फॉक्सवैगन की पॉवरफुल कार है और इसकी कीमत इस सेगमेंट की दूसरी कारों की तुलना में कम आ सकती है। इस कार को 2016 में हुये ऑटो एक्सपो में पेश किया गया था। बताया जा रहा है कंपनी इस कार को पहले 3-डोर वर्ज़न में लॉन्च करने वाली थी, लेकिन ग्राहकों से मिली प्रतिक्रिया के चलते कंपनी इसके 5-डोर वर्ज़न को उतार सकती है।
टेस्टिंग के दौरान कुछ दिनों पहले ही इस कार की तस्वीरें लीक हुई थी। नज़दीकी सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कंपनी इस कार की एक्स शोरूम कीमत 18 लाख रुपये से लेकर 20 लाख रुपये के बीच रख सकती है। इस कार का मुकाबला अबार्थ पुंटो इवो से होगा।
यह भी पढ़े: रतन की यह कार चलेगी एक लीटर में 100 किमी
- डिजाइन की बात करें तो फॉक्सवैगन पोलो जीटीआई में बोल्ड हनीकॉम्ब ग्रिल, स्पोर्टी बंपर, एलईडी हेडलैंप, 17-इंच एलॉय व्हील और रेड ब्रेक कैलिपर्स मिल सकते हैं।
- कंपनी ने इस कार में जीटीआई के लिये खास तैयार किया गया रियर स्पॉयलर भी लगाया है।
- इंजन का बात करें तो इस कार में 1.8 लीटर, 4-सिलिंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन लगा है।
- यह इंजन 190bhp की पावर के साथ 250nm का टार्क जनरेट करता है।
- इंजन को 7-स्पीड डीएसजी गियरबॉक्स से लैस किया गया है।
- यह कार 0 से 100 की स्पीड महज 6.7 सेकंड में पकड़ लेगी।
- इस कार की टॉप स्पीड 235 kmph है।