Move to Jagran APP

फिएट ने 500 का 60th एनिवर्सरी लिमिटेड एडिशन किया लॉन्च, बनेगीं सिर्फ 250 कारें

फिएट 500 की 60वीं वर्षगांठ के तौर पर कंपनी ने इसका लिमिटेड एडिशन लॉन्च किया है

By Ankit DubeyEdited By: Updated: Thu, 30 Mar 2017 11:21 AM (IST)
फिएट ने 500 का 60th एनिवर्सरी लिमिटेड एडिशन किया लॉन्च, बनेगीं सिर्फ 250 कारें

नई दिल्ली। फिएट 500 की 60वीं वर्षगांठ के तौर पर कंपनी ने इसका लिमिटेड एडिशन लॉन्च किया है। यह एडिशन UK में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। फिएट क्रिस्लर ऑटोमोबाइल (FCA) इस नए लिमिटेड एडिशन फिएट 500-60th की 250 यूनिट्स ही बनाएगी। यह कार 4 जुलाई से ऑर्डर पर बनाई जाएगी और इसकी यूके में डिलीवरी की जाएगी।

पिछले 6 दशकों में कंपनी ने फिएट 500 की दुनियाभर में 6 मिलियन से ज्यादा यूनिट्स बेची हैं। अब 60वीं वर्षगांठ पर कंपनी इसकी सिर्फ 250 यूनिट्स यूके के लिए बना रही है और 60 यूनिट्स को सिर्फ लिमिटेड एडिशन प्लेट और प्रामाणिकता का प्रमाणपत्र के लिए बनाएगी।

फिएट 500-60th के स्टाइल की बात करें तो इसमें फैब्रिक रूफ और डोल्केविटा बाई-कलर पेंटवर्क, बॉडी के लिए कंबाइनिंग ट्राइ-कोट व्हाइट और बॉनट पिलर्स के लिए पैस्टेल ईवोरी। अतिरिक्त फीचर्स के तौर पर कंपनी इसमें 16-इंच एलॉय व्हील, व्हाइट डायमंड फिनिश, विंटेज फिएट के लोगो की बैजिंग और बेस्पोक 500-60th इंसिग्निया वाला आखिरी 500 लोगो के बाद के दो आकड़ों में नंबर '6' और '0' को रेड कलर में शामिल किया गया है।

कार के केबिन की बात करें तो इसमें रेट्रो से प्रेरित ईवोरी लैदर सीट्स, ईवोरी लैदर गियर नॉब, बेस्पोक फ्लोर मैट्स और 500-60th किकप्लेट्स लगाई गई हैं। इसके साथ ही मॉडर्न फीचर वाला 7 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम जिसमें ब्लूटूथ, सैटेलाइट नेविगेशन, USB और AUX पोर्ट्स दिए गए हैं। कार में मल्टी फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, रेन और डस्क सेंसर, क्रूज कंट्रोल, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, फॉग लाइट्स और रियर पार्किंग सेंसर लगाया गया है। एप्पल कार प्ले और एंड्रॉड ऑटो दोनों स्टैंडर्ड दिए गए हैं।

पावर स्पेसिफिकेशन की बात करें तो फिएट 500-60th में तीन इंजन ऑप्शन दिए गए हैं। 68bhp वाला 1.2 लीटर पेट्रोल मोटर इंजन और दो इंजन 0.9 लीटर के ट्विन मोटर्स और टर्बोचार्ज्ड जो 84bhp और 104bhp की पावर देते हैं। यह इंजन 5 स्पीड मैनुअल और फिएट ऑटोमैटिक डुअलोजिक ट्रांसमिशन से लैस है। 

इसे भी पढ़ें:- 12 हजार करोड़ रुपये का झटका लग सकता है ऑटो कंपनियों को, जानिये कैसे

इसे भी पढ़ें:- भारत बेंज ने उतारे 1000 से ज्यादा ट्रक्स, किया BS-IV मानकों का समर्थन