Move to Jagran APP

नई होंडा अकॉर्ड की माइलेज जानकार हो जायेंगे हैरान, देखें नहीं होगें ऐसे फीचर्स

भारतीय कार बाजार में होंडा ने अपनी हाईब्रिड कार अकॉर्ड को लॉन्च कर दिया है। इसकी कीमत 37 लाख (दिल्ली एक्स शोरूम) है

By ankit.dubeyEdited By: Updated: Tue, 25 Oct 2016 04:03 PM (IST)

नई दिल्ली (बनी कालरा) होंडा ने आज भारत में अपनी नई हाईब्रिड कार अकॉर्ड को लॉन्च कर दिया है। दिल्ली में इसकी कीमत 37 लाख रुपये (दिल्ली एक्स शोरूम) रखी गई है। ग्राहकों में इसका अच्छा खासा क्रेज देखने को मिल रहा है, जिसके कारण कंपनी ने इस कार की पहले से ही ऑनलाइन बुकिंग शुरू कर दी थी। गौरतलब है कि भारत में होंडा अकॉर्ड साल 2008 में आई थी लेकिन ज्यादा कीमत के चलते यह कार बहुत अच्छा कारोबार नहीं कर सकी और 5 साल बाद इसकी बिक्री बंद कर दी थी।

नई अकॉर्ड हाइब्रिड इस बार एक दम नए स्टाइल में आई है, पहले से यह ज्यादा आकर्षक नज़र आती है वही ग्राहकों की सहूलियत के लिए कार में कई अच्छे फीचर्स को शामिल किया गया है।

इसके अलावा कार के अंदर 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, रिवर्स पार्किंग कैमरा, एप्पल कारप्ले सपोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

स्पेस में मामले में नई अकॉर्ड आपको पसंद आएगी पांच लोगों के बैठने की इसमें जगह दी गयी है वही इसमें बूट स्पेस काफी अच्छा है।

सेफ्टी के लिए नई होंडा अकॉर्ड में 6 एयरबैग्स दिए गए हैं। इसके साथ ही क्रोम लगा फ्रंट ग्रिल, नया बंपर, शार्प हेडलैंप, एलईडी स्ट्रिप जैसे फीचर्स दिए गये हैं।

इसे भी पढ़ें:- इस स्कूटर की कीमत है 9.40 लाख रुपये, जानिये किसने किया डिजाइन

इंजन की खूबियां:

  • 9वें जेनेरेशन की नई होड़ा अकॉर्ड में हाइब्रिड इंजन का इस्तेमाल किया गया है। होंडा हाइब्रिड अकॉर्ड में i-MMD(इंटेलिजेंट मल्टी मोड ड्राइव) दिया है।
  • नई अकॉर्ड तीन ड्राइव मोड के साथ आती है और ज्यादा माइलेज भी देती है।
  • कंपनी होंडा अकॉर्ड को सिर्फ पेट्रोल वर्जन के साथ ट्विन इलेक्ट्रिक मोटर लगाई गई है, जिसे ई-सीवीटी यूनिट और एक 1.3kw लिथियम बैटरी से लैस किया गया है, जो लंबे समय तक साथ देती है।
  • 2 लीटर पेट्रोल इंजन से साथ यह दो मोटर हाइब्रिड पावरट्रैन के साथ काम करेगी।
  • कार में 2.0 लीटर का iVTEC इंजन लगा है जो कि 145bhp की पावर के साथ 175nm का टार्क जनरेट करेगा। वहीं इसमें लगी इलेक्ट्रिक मोटर 184bhp पावर के साथ 315nm का टार्क जनरेट करेगी।
  • पेट्रोल और इलेक्ट्रिक मोटर मिलकर कार को 215bhp की पावर के साथ 490nm का टार्क देंगे। यह कार 23.1 किमी प्रति लीटर का एवरेज देगी।

इसे भी पढ़ें:- टोयोटा अगले साल लॉन्च करेगी हाइड्रोजन से चलने वाली बस

ये हैं (एक्स शोरूम) कीमतें:-

  • दिल्ली: 37 लाख रुपये
  • बैंगलोर:40.57 लाख रुपये
  • मुंबई:40.14 लाख रुपये
नई अकॉर्ड पर होंडा रोड साइड असिस्ट के साथ 3 साल की अनलिमिटेड किलोमीटर की स्टैण्डर्ड वारंटी और हाइब्रिड बैट्री पर 5 साल की अनलिमिटेड किलोमीटर की वारंटी दे रही है।इस कार का मुकाबला स्कोडा सुपर्ब और टोयोटा कैमरी हाइब्रिड से होगा।