महिंद्रा की यह इलेक्ट्रिक कार पूरी फैमिली के लिए है फिट, रनिंग कॉस्ट 70 पैसा प्रति किलोमीटर
महिंद्रा ने शुक्रवार को दिल्ली में अपनी नई इलेक्ट्रिक हैचबैक कार ई2ओ प्लस को लॉन्च कर दिया है
नई दिल्ली: महिंद्रा ने शुक्रवार को दिल्ली में अपनी नई इलेक्ट्रिक हैचबैक कार ई2ओ प्लस को लॉन्च कर दिया है। यह कार 4 वेरिएंट में लॉन्च की गई है। चार वेरिएंट्स e2o plus P2, e2o plus P4, e2o plus P6, e2o plus p8 में लॉन्च की गई इस कार की दिल्ली में एक्स शो रूम कीमत 5.46 लाख रुपये रखी गई है। पुराने मॉडल के मुकाबले इस कार में फ़ास्ट चार्जिंग की सुविधा भी दी गई है। साथ ही इसमें स्पेस बढ़ाया गया है ताकि 4 लोग इस कार में आसानी से बैठ सके।
कार में दो नहीं चार दरवाजे:
आम इलैक्ट्रॉनिक कार में पर्यावरण के लिए अनुकूल, लो मेंटेनेंस, चलाने में आसानी और घर पर चार्ज करने जैसे फीचर्स देखें जाते हैं, लेकिन पुराने मॉडल की तुलना में महिंद्रा ई2ओ प्लस में दो नहीं बल्कि चार दरवाज़ें मिलेंगे साथ ही कॉम्पैक्ट होने के साथ-साथ कार के कैबिन में ज्यादा स्पेस मिलेगा। इस कार की टॉप स्पीड को भी बढ़ाया गया है। टॉप मॉडल में अब यह कार 85kmph की रफ़्तार से दौड़ेगी। एक बार चार्ज करने पर नई ई2ओ प्लस 140 किलोमीटर का सफर तय करेगी। कार की रनिंग कॉस्ट देखी जाये तो यह 70 पैसा प्रति किलोमीटर होगी।
आपके स्मार्टफोन से लॉक और अनलॉक हो जाएगी कार:
कीमत के आधार पर इस कार की तुलना डीज़ल इंजन वाली मारूति बलेनो, हुंडई एलीट आई-20, होंडा जैज़ और फॉक्सवेगन पोलो से की जा सकती है। कार के फीचर्स की बात करें तो इस कार की सर्विस कब करानी है इसका पता आसानी से चल सकेगा। कार में स्मार्टफ़ोन कनेक्टिविटी, रिवर्स पार्किंग कैमरा और फ़ास्ट चार्जिंग की सुविधा दी गयी है। स्मार्ट फोन के जरिये कार को लॉक/अनलॉक किया जा सकता है।
इसे भी पढ़ें:- जगुआर की यह कार पलक झपकते ही पकड़ लेगी 100किमी की रफ्तार
क्या हैं पावर स्पेसिफिकेशन?
e2o plus P2, e2o plus P4, e2o plus P4 के पावर स्पेसिफिकेशन लगभग एक जैसे ही हैं।
- Max. Power - 19 kw@3500 rpm
- Max. Torque - 70 nm@1050 rpm
- Charging Time - 6 hours
- Top speed - 80 kmph
इसे भी पढ़ें:- बीएमडब्ल्यू 3-सीरीज़ और 5-सीरीज़ की कारें होंगी और ज्यादा पावरफुल, जानिये कैसे
e2o plus P8
- Max. Power : 30 kw@3500 rpm
- Max. Torque : 91 nm@2500 rpm
- Charging Time : 9 hours
- Top speed : 85 kmph
इसे भी पढ़ें:- होंडा ने बताया कारों पर मिले इस आधार पर छूट, जानिये
क्या हैं इनकी कीमत:
- e2o P4 : 5.46 लाख रुपये (दिल्ली एक्स-शोरूम)
- e2o P6 : 5.95 लाख रुपये (दिल्ली एक्स-शोरूम)
- e2o P8 : 8.46 लाख रुपये (दिल्ली एक्स-शोरूम)