जानिए टाटा की नई कार टियागो के फीचर्स
टाटा मोटर्स ने 6 अप्रैल को अपनी नई हैचबैक कार टियागो लॉन्च कर दी। पहले इस कार का नाम टाटा जीका रखा गया था जिसे बाद में बदल कर टियागो किया गया है। जानिए इसके फीचर्स
By anand rajEdited By: Updated: Sat, 09 Apr 2016 08:54 AM (IST)
नई दिल्ली। टाटा मोटर्स ने 6 अप्रैल को अपनी नई हैचबैक कार टियागो लॉन्च कर दी। पहले इस कार का नाम टाटा जीका रखा गया था जिसे बाद में बदल कर टियागो किया गया है। टाटा टियागो को दिल्ली ऑटो एक्सपो 2016 में भी शोकेज़ किया गया था।
टियागो में 1.2-लीटर का रेवोट्रॉन पेट्रोल इंजन और 1.5-लीटर रेवोटॉर्क कॉमन रेल डीजल इंजन लगाया गया है। दोनों ही वेरिएंट में 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन फीचर लगाया गया है।ये भी पढ़ेंः इस साल कौन-कौन सी नई कारें हुईं लॉन्च, जानने के लिए यहां क्लिक करें टियागो को कंपनी के हॉराइजनएनएक्सटी स्ट्रैटेजी पर तैयार किया गया है। इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें ब्लूटूथ के साथ टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, यूएसबी और ऑक्स कनेक्टिविटी, मैपमायइंडिया ऐप, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट लगाई गई है।
साथ ही टॉप-एंड वेरिएंट में डुअल फ्रंट एयरबैग, एबीएस, इलेक्ट्रिक्ली एडजस्टेबल ओआरवीएम और स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल दिया गया है। भारतीय बाजार में इस कार का मुकाबला मारुति सुजुकी सेलेरियो और ह्युंडई आई10 से होगा।ये भी पढ़ेंः ऑटो सेक्टर से जुड़ी सभी खबरों की के लिए यहां क्लिक करें