Move to Jagran APP

देव में जाम से परेशान रहे श्रद्धालु

जागरण संवाददाता, औरंगाबाद : देव में छठ व्रत मेला संपन्न होने के बाद गुरुवार को सभी सड़कों पर महाजा

By Edited By: Updated: Thu, 30 Oct 2014 05:44 PM (IST)
Hero Image

जागरण संवाददाता, औरंगाबाद :

देव में छठ व्रत मेला संपन्न होने के बाद गुरुवार को सभी सड़कों पर महाजाम लग गया। पूरे दिन श्रद्धालु परेशान रहे। पुलिस जाम हटाने में लगी रही। जीटी रोड देव द्वार से देव तक छह किमी की दूरी में जाम ऐसा लग गया कि बाइक निकालना मुश्किल हो गया। बालापोखर बाइपास एवं अस्पताल से अंबा रोड बाइपास सड़क भी जाम रहा। देव में पार्किंग की पर्याप्त जगह नहीं रहने के कारण चालकों द्वारा अधिकांश वाहनों को सड़क किनारे खड़ा कर दिया गया था। पार्किंग की जगह नहीं रहने से चालकों को परेशानी झेलनी पड़ी। खरना के दिन से ही पुलिस ने वाहनों को देव के अंदर प्रवेश पर रोक लगा दी थी। जिस कारण किराया पर कमरा लिए श्रद्धालुओं को भी अपना वाहन प्रखंड कार्यालय परिसर में लगाना पड़ा और यह परिसर खरना के दिन ही भर गया था। गिले खेत में लगाए जाने के कारण कई वाहन कीचड़ में फंस गए थे। हालात यह उत्पन्न हुआ कि प्रथम अ‌र्घ्य के दिन बुधवार को जीटी रोड की तरफ से आने वाले वाहन गंजेड़ियास्थान तक ही आ सकी। यहां से करीब 5 किमी पैदल चल श्रद्धालु सूर्यकुंड तालाब पहुंचे। आंदनपुरा रोड में दधपा तक जाम लग गया। यहां से तालाब पहुंचने के लिए श्रद्धालुओं को करीब 6 किमी पैदल चलना पड़ा। जाम के कारण देव मुख्य मार्ग महाराणा प्रताप कालेज से केताकी रोड तक की नहर मार्ग श्रद्धालुओं के लिए लाइफ लाइन बनी। इस मार्ग से हजारों वाहन देव में पहुंचे और मेला संपन्न होने के बाद निकले। कच्ची सड़क को श्रीसीमेंट द्वारा जेसीबी मशीन से चलने लायक बनाया गया था। इसी मार्ग से देव के दक्षिणी इलाके के ग्रामीण, उनके अतिथि तालाब पर पहुंचे।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।