मौलाबाग सूर्य मंदिर बने पर्यटन स्थल
संवाद सहयोगी, दाउदनगर (औरंगाबाद) : मौलाबाग सूर्य मंदिर के पास देव छठ मेला का उद्घाटन बुधवार को एसडीओ
संवाद सहयोगी, दाउदनगर (औरंगाबाद) : मौलाबाग सूर्य मंदिर के पास देव छठ मेला का उद्घाटन बुधवार को एसडीओ ओमप्रकाश मंडल ने किया। कहा कि व्रतियों के लिए हर संभव व्यवस्था की गई है। किसी को कोई असुविधा नहीं होगी। उनके लिए सफाई, रोशनी के साथ सुरक्षा की व्यवस्था की गई है। श्रद्धालुओं को परेशानी हो तो वे सूर्य मन्दिर न्यास समिति के कार्यालय में अपनी शिकायत करें उसका समाधान होगा। कहा कि किसी भी खतरे से निपटने के लिए दो तैराक रखे गए हैं। मालूम हो कि महंगु चौधरी और कामता चौधरी को तैनात किया गया है। नगर पंचायत के कार्यपालक विमल कुमार की प्रशसा की गई। कहा गया कि पूर्व की अपेक्षा बेहतर ढंग से सफाई करायी। उन्होंने आश्वस्त किया कि शहर को पूरे साल इसी तरह साफ रखने का प्रयास किया जाएगा। समिति के सचिव संजय कुमार सिंह, जिला पार्षद राजीव कुमार उर्फ बबलू, बीडीओ अशोक प्रसाद, पूर्व मुख्य पार्षद धरर्मेद्र कुमार, जिला बीस सूत्री सदस्य रामऔतार चौधरी, संजय पटेल, द्वारिका प्रसाद, मनोज केशरी, केके तिवारी, प्रकाश आनन्द, सत्येंद्र तिवारी एवं अन्य ने सूर्य और छठ की महत्ता तथा मंदिर के महत्व की प्रशसा की। कहा कि इस स्थान को पर्यटन स्थल कैसे बनाया जाए इस पर विचार हो। किया जाना चाहिए।