आकर्षक गुफा में दिखे भगवान भास्कर
संवाद सूत्र, हसपुरा (औरंगाबाद) : प्रखंड के हसपुरा पचरुखिया मुख्य पथ पर सलेमपुर गांव में माली लाइन
By Edited By: Updated: Thu, 30 Oct 2014 07:18 PM (IST)
संवाद सूत्र, हसपुरा (औरंगाबाद) :
प्रखंड के हसपुरा पचरुखिया मुख्य पथ पर सलेमपुर गांव में माली लाइन नहर पर खजुराहो में बने आकर्षक गुफा में विराजमान भास्कर की मूर्ति वएवं पंडाल ग्रामीणों के लिए आकर्षण का केंद्र रहा। समाजसेवी सिंहासन कुमार ने बताया कि धनबाद के कलाकारों की मेहनत का यह फल रहा। कनाप रोड में बना पंडाल आकर्षक रहा। हसपुरा, गहना, चनहट, भौली, डिंडिर, सोनहथु, खुटहन, पुरहारा समेत विभिन्न घाट पर श्रद्धालुओं ने बुधवार शाम एवं गुरुवार सुबह अर्घ्य दिया। चनहट घाट पर कोइलवां पैक्स अध्यक्ष जयकृष्ण कुमार उर्फ पटेल जी, अध्यक्ष रामनंदन सिंह, संजीत कुमार ने पर्व को सर्वाधिक महान बताया। घाट जाने के क्रम में भौली गांव में भास्कर क्लब द्वारा नारियल वितरण किया गया। समाजसेवी संतोष कुमार समेत ग्रामीण उपस्थित रहे। नवयुवक संघ बेला बिगहा निवासी पीरु गांव में टी स्टाल लगाया। करण कुमार, सोनू कुमार, धर्मेद्र कुमार, विनय कुमार, सूरज कुमार ने सहयोग दिया।आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।