चार दिन तक स्काउट गाइड ने दी सेवा
जागरण संवाददाता, औरंगाबाद : व्रतियों की सेवा में स्काउट गाइड के छात्र लगे रहे। नहाय खाय के दिन से
By Edited By: Updated: Thu, 30 Oct 2014 07:25 PM (IST)
जागरण संवाददाता, औरंगाबाद :
व्रतियों की सेवा में स्काउट गाइड के छात्र लगे रहे। नहाय खाय के दिन से स्काउट गाइड के छात्र देव में जमे थे। जिला संगठन आयुक्त श्रीनिवास कुमार के नेतृत्व में 250 छात्रों की टोली तैनात की गई थी। देव मेला में टोली बनाकर स्काउट गाइड के छात्र सेवा दे रहे थे। स्टेट अधिकारी रविशंकर त्रिगुणायत, सुरेंद्र सिंह, राजकुमार गुप्ता, राष्ट्रपति पुरस्कार विजेता मयंक कुमार, ज्वाला प्रकाश एवं अन्य ने टीम का नेतृत्व किया। संगठन आयुक्त ने बताया कि स्काउट गाइड के छात्र ट्रेनिंग लिए हुए हैं। वे किसी भी स्थिति से निपटने को हमेशा तैयार रहते हैं। सेवा भावना से छात्र छात्राओं ने कार्य किया। संतोष कुमार, मो. चंगेज हयात, धर्मेद्र कुमार, गजेंद्र, अनिल, विनोद एवं अरुण अम्बष्ट की भूमिका सराहनीय रही।आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।