घाटों की की गई सफाई
गोह (औरंगाबाद) : गैलेक्सी कम्प्यूटर क्लासेस गोह के छात्र छात्राओं ने स्वच्छता अभियान के तहत मुख्य बा
गोह (औरंगाबाद) : गैलेक्सी कम्प्यूटर क्लासेस गोह के छात्र छात्राओं ने स्वच्छता अभियान के तहत मुख्य बाजारों एवं घाटों की सफाई की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान को छात्र छात्राओं ने सफल बनाने का संकल्प लिया। सफाई अभियान का नेतृत्व अजीत सिंह ने किया। छात्र छात्राएं हाथों में झाडू़ लेकर शहीद चौक पर स्थित जगतपति के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का प्रारंभ करते हुए मुख्य बाजार, सब्जी मंडी, थाना परिसर एवं गोह पोखरा पर स्थित छठ घाटों की सफाई की एवं कचड़े को ट्रैक्टर पर लादकर अन्यत्र जगह भेजा। सभी छात्र छात्राओं ने स्वच्छ भारत बनाने का संकल्प लिया। सफाई के प्रति छात्र छात्राएं उत्साहित थे एवं कहा कि पीएम के सपना को साकार करना है। कार्यक्रम में संत कोलंबस के छात्र छात्राओं ने भी भाग लिया। निदेशक कौशल कुमार, राजीव कुमार, प्रीति, शिवानी, चांदनी, प्रेम लता, नीरज, धर्मवीर, आकाश उपस्थित थे।