Move to Jagran APP

मानव जीवन को जरूरी है आंख : एसडीओ

औरंगाबाद । शहर स्थित आइएमए हाल में सुबेदार पांडेय की स्मृति में आयोजित निशुल्क नेत्र चिकित्

By Edited By: Updated: Mon, 28 Dec 2015 10:58 PM (IST)
Hero Image

औरंगाबाद । शहर स्थित आइएमए हाल में सुबेदार पांडेय की स्मृति में आयोजित निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर सोमवार को संपन्न हो गया। मरीजों को चश्मा देते हुए एसडीओ सुरेंद्र प्रसाद ने कहा कि मानव जीवन में आंख महत्वपूर्ण है। बिना आंख के मानव का जीवन अधूरा है। वे दुनियां को नहीं देख पाते हैं। अगर किसी के द्वारा धुंधले आंखों में रोशनी डाल दिया जाता है तो इससे बड़ा धर्म और क्या हो सकता है। एसडीपीओ पीएन साहू ने कहा कि शिविर की जितनी सराहना की जाए कम है। आयोजक शंभूनाथ पांडेय को बधाई दी। कहा कि ऐसा आयोजन सुदूर ग्रामीण इलाके में भी लगाया जाए। जो मदद होगा किया जाएगा। दोनों अधिकारियों ने कहा कि यह सबसे बेहतर सामाजिक कार्य है। नेत्र चिकित्सक डा. हनुमान राम ने कहा कि शिविर में ऐसे लोगों का आपरेशन किया गया जो बिल्कुल असहाय हैं। शहर के नावाडीह निवासी मो. नेजामुद्दीन का उदाहरण दिया। कहा कि ये मदरसा में रहते हैं। ऐसे कई असहाय के आंखों में रोशनी दिया गया है। शंभूनाथ पांडेय ने कहा कि सभी के सहयोग से शिविर सफल रहा। चिकित्सकों के सहयोग की सराहना की। डा. रामाशीष प्रसाद सिंह, डा. चंद्रशेखर प्रसाद, डा. एनपी शर्मा, डा. पुष्पेंद्र कुमार, श्रीसीमेंट के एजीएम संदीप शर्मा, विजय निशांत, पशुपति पांडेय, सरपंच रामानुज पासवान, कांग्रेस जिला अध्यक्ष अरविंद सिंह मौजूद रहे। संचालन सेवानिवृत शिक्षक महेंद्र पांडेय ने की।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।